Ghaziabad Robbery: गाजियाबाद में 2 मिनट में जूलरी शॉप से लूट ले गए पांच लाख के गहने और 30 हजार नकद

0
Ghaziabad Robbery: गाजियाबाद में 2 मिनट में जूलरी शॉप से लूट ले गए पांच लाख के गहने और 30 हजार नकद

Ghaziabad Robbery: गाजियाबाद में 2 मिनट में जूलरी शॉप से लूट ले गए पांच लाख के गहने और 30 हजार नकद

गाजियाबाद: पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी बदमाशों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं। गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र स्थित डीएलएफ कॉलोनी में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाश जूलरी शॉप में घुस गए। वहां जूलर के बेटे और बेटी पर पिस्टल तानकर करीब पांच लाख रुपये की जूलरी और 30 हजार रुपये लूट ले गए। घटना के दौरान जूलरी शॉप के मालिक की बेटी ने किसी नुकीली चीज से बदमाशों पर वार करने की कोशिश की, लेकिन तभी एक बदमाश ने उस पर पिस्टल तान दी। शॉप के मालिक की मिन्नत पर उसने बेटी को छोड़ा। डेढ़ से दो मिनट के अंदर ही वारदात को अंजाम देकर बदमाश फुर्र हो गए। हालांकि, उनकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। फिलहाल चार टीमों का गठन किया गया है।

दुकान में घुसते ही बच्चों को बनाया बंधक

डीएलएफ कॉलोनी निवासी रिजवान अहमद की घर के पास ही सुहाग जूलर्स के नाम से शॉप है। शुक्रवार दोपहर तीन बजे रिजवान, उनका बेटा और बेटी दुकान में मौजूद थे, तभी बाइक से आए दो बदमाश दुकान में घुस गए। एक ने भगवा रंग के गमछे से मुंह ढका हुआ था तो वहीं दूसरे ने मास्क से चेहरा छुपाया था। आगे की तरफ पिट्ठू बैग टांगे हुए था। दुकान में घुसते ही एक बदमाश ने सबसे पहले दोनों बच्चों को बंधक बनाया। उन पर पिस्टल तानकर रिजवान से कहा कि दुकान में जितनी भी जूलरी है, हमारे हवाले कर दो। इसके बाद दोनों बदमाश दुकान से जूलरी के बॉक्स बैग में भरने लगे, तभी जूलर की बेटी ने किसी नुकीली वस्तु से बदमाशों पर वार करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने उसे रोक कर उस पर पिस्टल तान दी। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद रिजवान ने बेटी के हाथ से नुकीली चीज़ छीन दूर फेंक दी। वह बदमाशों से मिन्नत करने लगे कि बच्ची ने नादानी में ऐसा कर दिया है उसे बख्श दें।

सायरन बजाने की कोशिश की, लेकिन विफल रहे

करीब डेढ़ से दो मिनट के बीच लूट की वारदात कर बाहर निकलते हुए बदमाशों ने रिजवान का मोबाइल फोन भी ले लिया, ताकि वह किसी को कॉल न कर सकें, लेकिन रिजवान ने उनके सामने हाथ जोड़ते हुए फोन वापस मांग लिया। बदमाशों के भागते वक्त रिजवान ने सायरन बजाने की कोशिश भी की, लेकिन विफल रहे। रिजवान ने बताया कि बदमाश दुकान से सोने की जूलरी से भरे तीन डिब्बे, चांदी की जूलरी के दो डिब्बे व 30 हजार रुपये लूट कर ले गए। लूटी गई जूलरी की कीमत करीब पांच लाख बताई गई है।

बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है। बदमाशों ने जिस तरह जूलरी शॉप मालिक से बातचीत की उससे लगता है कि वे लोकल के ही हैं। सीसीटीवी फुटेज मिली है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

-विवेक चंद यादव, डीसीपी, ट्रांस हिंडन

सीसीटीवी में कैद हुई सारी वारदात

लूट की वारदात के दौरान की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बदमाशों के जाने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर डीसीपी विवेक चंद यादव, एसीपी ज्ञान प्रकाश राय और अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। रिजवान और बच्चों से बदमाशों के बारे में जानकारी लेते हुए छानबीन की। फोरेंसिक टीम ने भी वहां से फिंगर प्रिंट आदि एकत्रित किए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आएदिन आपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है, पुलिस काबू पाने में विफल साबित हो रही है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News