Ghaziabad Nikay Chunav: खराब पड़ी थी EVM, शराब के नशे में धुत मिले सेक्टर मैजिस्ट्रेट, शिकायत के बाद जानिए क्या हुआ?

10
Ghaziabad Nikay Chunav: खराब पड़ी थी EVM, शराब के नशे में धुत मिले सेक्टर मैजिस्ट्रेट, शिकायत के बाद जानिए क्या हुआ?

Ghaziabad Nikay Chunav: खराब पड़ी थी EVM, शराब के नशे में धुत मिले सेक्टर मैजिस्ट्रेट, शिकायत के बाद जानिए क्या हुआ?

जोनल मैजिस्ट्रेट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा यह शिकायत की गई कि सेक्टर मैजिस्ट्रेट शराब के नशे में चुनाव की ड्यूटी कर रहे हैं। इसके बाद उन्हें तत्काल ही नंदग्राम थाने में बैठाया गया। जहां पर मेडिकल टेस्ट भी करवाया गया। साथ ही अपर पुलिस आयुक्त अपराध और सिटी मैजिस्ट्रेट को इस मामले की जांच सौंपी गई।

 

सांकेतिक तस्वीर
गाजियाबाद: नगर निकाय के चुनाव में सेक्टर मैजिस्ट्रेट के महत्वपूर्ण पद पर तैनात एक अधिकारी को शराब के नशे में धुत पाया गया। जब उसकी ब्रेथ एनालाइजर मशीन से टेस्ट किया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपर पुलिस आयुक्त अपराध सच्चिदानंद, एडीएम सिटी गंभीर सिंह और जोनल मैजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी नंदग्राम की रिपोर्ट के आधार पर सेक्टर मैजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपर निर्वाचन आयुक्त को रिपोर्ट भेजी है। इस रिपोर्ट की एक कापी अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को भी भेजी गई है।अधिकारियों ने बताया कि जीडीए के उद्यान प्रभारी शशि कुमार भारती की सेक्टर 33 में सेक्टर मैजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया गया था। इस सेक्टर के बूथ संख्या 62, 130, 639 और 640 की ईवीएम खराब होने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद भी इनके द्वारा इसे रिप्लेस किए जाने का प्रयास नहीं किया जा रहा था। जिससे वहां पर शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका पैदा हो गई थी। लेकिन अन्य अधिकारियों की तत्परता की वजह से ईवीएम को रिप्लेस करके मतदान करवाया जा रहा था।

जोनल मैजिस्ट्रेट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा यह शिकायत की गई कि सेक्टर मैजिस्ट्रेट शराब के नशे में चुनाव की ड्यूटी कर रहे हैं। इसके बाद उन्हें तत्काल ही नंदग्राम थाने में बैठाया गया। जहां पर मेडिकल टेस्ट भी करवाया गया। साथ ही अपर पुलिस आयुक्त अपराध और सिटी मैजिस्ट्रेट को इस मामले की जांच सौंपी गई। जांच में यह पाया गया कि चुनाव जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर मादक पदार्थ का सेवन करते हुए उद्यान प्रभारी शशि कुमार भारती द्वारा ड्यूटी की जा रही थी। जो कर्मचारी आचरण नियमावली के प्रावधानों के खिलाफ है। जांच रिपोर्ट में उनके खिलाफ अनुशासानत्मक कार्रवाई किए जाने की संस्तुति की गई है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News