Ghaziabad News: बीच सड़क मेरे बेटे को मार डाला, किसी ने नहीं बचाया… गाजियाबाद में पार्किंग पर झगड़े में युवक की ईंट से कुचलकर हत्या

143
Ghaziabad News: बीच सड़क मेरे बेटे को मार डाला, किसी ने नहीं बचाया… गाजियाबाद में पार्किंग पर झगड़े में युवक की ईंट से कुचलकर हत्या
Advertising
Advertising

Ghaziabad News: बीच सड़क मेरे बेटे को मार डाला, किसी ने नहीं बचाया… गाजियाबाद में पार्किंग पर झगड़े में युवक की ईंट से कुचलकर हत्या

विस, टीला मोड़ः दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के बेटे की गाजियाबाद के टीला मोड़ पर मंगलवार रात पार्किंग में हुए विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी। हमलावरों ने बीच सड़क उसे बुरी तरह पीटा और फिर ईंट से सिर कुचल दिया। बुधवार सुबह की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो वहां से गुजर रहे कार सवार कुछ लोगों ने बनाया था। मृतक के पिता का कहना है कि उनकी किसी से रंजिश नहीं थी। वरुण हर किसी की मदद के लिए आगे रहता था। उन्हें इस बात का मलाल है कि बीच सड़क उसे पीटा जा रहा था और वहां से गुजर रहे किसी भी शख्स ने उसे बचाने की कोशिश तक नहीं की।

Advertising

कार का दरवाजा अड़ा तो बिगड़ी बात
सूत्रों के अनुसार, होब्स होटल के पास श्री जगदंबा एंड बिहारी होटल में करीब 9 बजे वरुण (35) अपने दोस्तों के साथ बैठकर खाना खा रहा था। उसने बाहर अपनी सेंट्रो कार पार्क की हुई थी। तभी वहां से रजापुर गांव के 4 से 5 युवक खाना खाने पहुंचे। उन लोगों ने वरुण की कार के पास ही बगल में अपनी कार लगा दी। वरुण व उसके साथी खाना खाकर बाहर निकले तो सेंट्रो कार का गेट नहीं खुला। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया। इस पर हमलावर पक्ष ने पास रखी ईंटों से वरुण पर हमला कर दिया। वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। उसके बाद भी आरोपी नहीं माने। ईंट से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

Advertising

Murder News: गाजियाबाद में पार्किंग को लेकर बवाल, दिल्‍ली के रिटायर्ड दारोगा के बेटे की सिर कूचकर हत्‍या
नशे में थे हमलावर
हमलावर शराब के नशे में धुत्त थे, लेकिन पुलिस अभी इसे लेकर चुप्पी साधे है। वीडियो में दिख रहे युवक को लेकर भी पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया हुआ है। रजापुर गांव में पुलिस टीम दबिश देने गई थी। वहीं, मृतक पक्ष के परिवार ने किसी से पुरानी रंजिश होने से इनकार किया है। उनका कहना है कि वरुण हर किसी की मदद के लिए आगे रहता था। उन्हें इस बात का मलाल है कि जब बीच सड़क पर यह घटना हो रही थी तो वहां से गुजर रहे किसी ने भी उन्हें बचाने व रोकने का प्रयास नहीं किया।

यह मामला पार्किंग को लेकर विवाद से जुड़ा है। सीसीटीवी फुटेज व वारदात स्थल के आसपास लोगों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए गए हैं। ढाबे पर काम करने वालों से भी पूछताछ की गई है। आरोपियों की धरपकड़ में टीमें लगी हुई हैं।

भुवनेश गौतम, थाना प्रभारी टीला मोड़

Advertising

वरुण को था कुश्ती का शौक
वरुण ने गाजियाबाद के कॉलेज से एमए तक की पढ़ाई की थी। उसे गांव में रहते हुए ही कुश्ती में हिस्सा लेना शुरू किया। स्टेट लेवल की कई प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की, लेकिन 10 साल पहले शादी के बाद वह पारिवारिक खेती-बाड़ी में व्यस्त हो गया। गांव में भी वह हर किसी की मदद के लिए आगे रहता था। हत्या का पता चलने के बाद जावली गांव से काफी संख्या में परिचित थाने पहुंचे। वारदात में संलिप्त हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। इस मामले में दोस्तों व अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।

वीडियो में दिख रहा हमलावर
बुधवार सुबह घटना का एक वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को वहां से गुजर रहे कार सवार कुछ लोगों ने बनाया था। वीडियो में दिख रहा है कि वरुण सड़क पर पड़ा हुआ है और पीली रंग की टी शर्ट पहने एक व्यक्ति उस पर ईंटों से हमला कर रहा है। इस मामले में एसपी सिटी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार रात 9 बजे होप्स किचन के सामने गाड़ी पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच पुलिस टीमें गठित की गई हैं। मृतक वरुण उर्फ अरूण गांव जावली का रहने वाला था। पुलिस ने पिता कंवरपाल की शिकायत पर हत्या की धाराओं में दो लोगों व अज्ञात में नामजद किया है। आरोपियों में दीपक जावली गांव का है। वहीं, संजय रावत इंदप्रस्थ कॉलोनी का रहने वाला और अज्ञात शामिल हैं।

Indore: पुरानी रंजिश के चलते दिवाली की रात दो परिवारों के बीच चली गोलियां, एक की मौत, आठ घायल
पुलिस के मुताबिक, वीडियो में ईंट से हमला करने वाला युवक वह नहीं है, जिसे परिजनों ने नामजद कराया है। फिलहाल उनकी धरपकड़ चल रही है। हमलावर पक्ष सिलेरियो कार में थे। पुलिस ने शिकायत में जिन लोगों के नाम दर्ज किए हैं, उनकी इस घटना में कितनी संलिप्ता है, उसकी जांच चल रही है। एसएसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।

Advertising

परिजनों ने इन आधार पर जताया शक
परिजनों का आरोप है कि घटना के वक्त वरुण के साथ उसके दोस्त दीपक तथा संजय रावत व अन्य कुछ लोग थे। ये दोनों जब मौके पर पहुंचे तो वे वहां मौजूद नहीं थे। जबकि आरोपियों ने उनके बेटे के साथ खाना खाया था। आरोप है कि घटना के समय दोनों वहां पर थे, लेकिन उनके बेटे को न तो अस्पताल पहुंचाया न ही पुलिस को फोन किया।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising