Ghaziabad Crime: गार्ड पर बंदूक तानी, पत्‍नी और बच्‍चों को बंधक बनाकर गोदाम से लूटा 4 लाख का सामान

15
Ghaziabad Crime: गार्ड पर बंदूक तानी, पत्‍नी और बच्‍चों को बंधक बनाकर गोदाम से लूटा 4 लाख का सामान
Advertising
Advertising

Ghaziabad Crime: गार्ड पर बंदूक तानी, पत्‍नी और बच्‍चों को बंधक बनाकर गोदाम से लूटा 4 लाख का सामान

Ghaziabad News: इससे पहले मसूरी इंडस्ट्रियल एरिया में एक गार्ड को बंधक बनाकर बदमाशों ने चोरी की थी। फैक्ट्री के गार्ड को बदमाशों ने एक कमरे में बंधक बना लिया था। 8 जुलाई को हुई घटना के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है। राजनगर एक्सटेंशन में हुई घटना भी मसूरी की तरह हुई है।

Advertising

 

गार्ड को बंधक बनाकर की लूट

हाइलाइट्स

  • स्क्रैप कारोबारी के गोदाम में सोमवार रात घुसे थे बदमाश, नंदग्राम में केस दर्ज
  • बच्चों पर पिस्टल तानकर सामान के बारे में पूछा, फिर एक कमरे में सभी को बंद कर दिया
  • पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही, बदमाश एक वाहन में ले गए थे सामान
अंकित तिवारी, गाजियाबाद: गाजियाबाद (Ghaziabad News) के राजनगर एक्सटेंशन में रोटरी के पास 3 बच्चों समेत 6 लोगों को बंधक बनाकर करीब 4 लाख रुपये की लूट (Ghaziabad Crime) का मामला सामने आया है। 5-6 बदमाश सोमवार रात करीब 2 बजे स्क्रैप कारोबारी के गोदाम में घुसे थे। बच्चों पर पिस्टल तानकर सामान के बारे में पूछा, फिर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद एक गाड़ी में सामान लोड कर भाग गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर जांच चल रही है। 3-4 बदमाशों ने वारदात की है।

कासगंज के रहने वाले जितेंद्र मिश्रा का राजनगर एक्सटेंशन में स्क्रैप का गोदाम है। उसमें अरविंद गार्ड और विष्णु केयर टेकर हैं। दिव्यांग अरविंद ने बताया कि जून से वह गोदाम की सुरक्षा में तैनात हैं। वारदात सोमवार रात करीब 2 बजे हुई। 2 बदमाश गन लेकर पहुंचे और जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद उनके हाथ बांध दिए। गोदाम में ही विष्णु अपने 3 बच्चों और पत्नी के साथ रहते हैं। बदमाशों ने अरविंद को गनपॉइंट पर लेकर विष्णु के कमरे तक गए। वहां विष्णु के बच्चों पर गन तानकर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देने लगे। इसी बीच बाकी बदमाश भी आ गए। उन्होंने गोदाम में रखे सामान के बारे में पूछा। फिर काफी देर तक एक वाहन में सामान लोड करते रहे। सामान लोड करने के बाद वे गाड़ी लेकर भाग गए।

Advertising

फैक्ट्री और गोदाम को कर रहे टारगेट

इससे पहले इसी प्रकार मसूरी इंडस्ट्रियल एरिया में भी बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। बदमाशों ने फैक्ट्री के गार्ड को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया था। 8 जुलाई को हुई घटना में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। राजनगर एक्सटेंशन में हुई वारदात भी मसूरी की तरह अंजाम दी गई है। ऐसे में पुलिस को शक है कि किसी एक ही गैंग ने लूटपाट की है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक कर रही है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising