Ghaziabad: बेटी पैदा हुई तो विवाहिता के घर वालों से मांगे 10 लाख रुपये, इनकार पर दे दिया तलाक, घर से निकाला

8
Ghaziabad: बेटी पैदा हुई तो विवाहिता के घर वालों से मांगे 10 लाख रुपये, इनकार पर दे दिया तलाक, घर से निकाला

Ghaziabad: बेटी पैदा हुई तो विवाहिता के घर वालों से मांगे 10 लाख रुपये, इनकार पर दे दिया तलाक, घर से निकाला

Ghaziabad News In Hindi: गाजियाबाद के थाना नंदग्राम में एक महिला के द्वारा अपनी ससुराल वाले 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें आरोप लगाया गया है। कि उसने बेटी को जन्म दिया तो उसके घर वालों से ₹10 लाख का दहेज मांगा गया। लेकिन जब मांग पूरी नहीं हुई तो उसे तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया गया।

 

Ghaziabad: बेटी पैदा हुई तो विवाहिता के घर वालों से मांगे 10 लाख रुपये, इनकार पर दे दिया तलाक, घर से निकाला
तेजेश चौहान, गाजियाबाद: सरकार की तमाम कोशिशों के बाबजूद भी तीन तलाक और दहेज के मामलों में कमी होती हुई नजर नहीं आ रही है। ताजा मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद का है। जहां पर एक विवाहिता ने थाना नंद ग्राम में अपनी ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बेटी होने पर विवाहिता के घर वालों से 10 लाख रुपये की मांग की गई। जब वह मांग पूरी नहीं हुई तो उसे तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया गया। आरोप है कि इससे पहले भी उसने बेटे को जन्म दिया था, जिसके लालन-पालन के लिए 2 लाख रुपये उसके घरवालों से लिए गए थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बेटी होने पर मांगा 10 लाख का दहेज

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के हिंडन विहार इलाके में रहने वाली तबस्सुम नाम की युवती की शादी 2010 में गौतमबुद्धनगर के रहने वाले शमशाद के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद सब कुछ ठीक चलता रहा और तबस्सुम ने एक पुत्र को जन्म दिया। आरोप है कि तबस्सुम के घरवालों से उसकी ससुराल वालों ने खर्चा उठाने के लिए 2 लाख रुपये की मांग की, जो पूरी कर दी गई। अब फिर से तबस्सुम ने एक बच्ची को जन्म दिया।

इस बार तबस्सुम के घरवालों से बच्ची होने पर 10 लाख रुपये का दहेज मांगा गया। यह डिमांड पूरी नहीं हो पाई तो शमशाद ने अपने घर वालों की शह पर तबस्सुम को पिछले महीने तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। फिलहाल पीड़िता के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर उसकी ससुराल वाले 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और इस पूरे मामले में गहन जांच शुरू कर दी गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News