Ghaziabad: अफसरों की लापरवाही से हुई किसान की मौत, जांच में दोषी लेखपाल सस्पेंड
गाजियाबाद के मोदीनगर में किसान की मौत मामले में लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच में लेखपाल को दोषी पाया गया है।
वहीं, भाकियू के एनसीआर अध्यक्ष प्रवीन मलिक ने कहा कि सुशील के परिवार को इंसाफ तभी मिलेगा, जब दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। SDM शुभांगी शुक्ला ने बताया कि जांच के लिए DM के आदेश पर ADM ऋतु सुहास को नियुक्त किया गया है। शनिवार को घटना के बाद ADM ने तहसील में पहुंचकर प्रकरण की जांच की थी। किसान की शिकायत पर 2 बार लेखपाल ने मौके पर जाकर जांच की थी। किसान की कुछ जमीन पर पक्का कब्जा मिला था। लोगों ने मकान बना रखे थे। इसके चलते किसान को कोर्ट में वाद दायर करने के लिए कहा गया था, लेकिन किसान की तरफ से वाद दायर नहीं किया गया। वाद दायर होने के बाद नोटिस देकर कब्जाधारियों को बुलाने और सुनवाई करने का प्रावधान है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
बुजुर्ग किसान सुशील की मौत हाथ की नस काटने से हुई या हार्टअटैक पड़ने से, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा। कारण कुछ भी रहा हो, लेकिन अधिकारी भी कहीं ना कहीं इस मौत के लिए जिम्मेदार हैं। 3 साल से पीड़ित शिकायत लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे।
विधायक बोलीं…
मोदीनगर की विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने कहा कि डीएम से बातचीत की थी। मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है, जो भी प्रकरण में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। तहसील स्तर पर भी अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर कराने के लिए हिदायत दी गई है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप