Gautam Adani net worth: Hindenburg की सूनामी से उबरे गौतम अडानी! तीन दिन की गिरावट के बाद नेटवर्थ में तेजी, टॉप 10 में वापसी

71
Gautam Adani net worth: Hindenburg की सूनामी से उबरे गौतम अडानी! तीन दिन की गिरावट के बाद नेटवर्थ में तेजी, टॉप 10 में वापसी

Gautam Adani net worth: Hindenburg की सूनामी से उबरे गौतम अडानी! तीन दिन की गिरावट के बाद नेटवर्थ में तेजी, टॉप 10 में वापसी


नई दिल्ली: अडानी ग्रुप (Adani Group) अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म Hindenburg Research की सूनामी से उबरने लगा है। तीन दिन की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को ग्रुप के अधिकांश शेयरों में तेजी रही। इससे ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में भी तेजी आई है और वह एक बार फिर दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मंगलवार को अडानी की नेटवर्थ में 9.96 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ और अब यह 84.5 अरब डॉलर पहुंच गई है। Hindenburg Research की रिपोर्ट आने से पहले अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे। इस अमेरिकी फर्म ने पिछले हफ्ते बुधवार को एक रिपोर्ट में दावा किया था कि अडानी ग्रुप दशकों से खुल्लम-खुल्ला शेयरों में गड़बड़ी और अकाउंट धोखाधड़ी में शामिल रहा है। इससे तीन दिन अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली और उसका मार्केट कैप 75 अरब डॉलर घट गया। हालांकि अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा है कि यह एफपीओ से पहले उसे बदनाम करने की साजिश है।

अडानी ग्रुप की अधिकांश कंपनियों में मंगलवार को तेजी रही। ग्रुप की 10 कंपनियों में से सात तेजी के साथ बंद हुईं जबकि तीन कंपनियों में लोअर सर्किट लगा। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में 3.35 फीसदी तेजी आई। इसी तरह अडानी ट्रांसमिशन में 3.73 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 3.06 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 2.67 फीसदी, अंबूजा सीमेंट्स में 3.50 फीसदी, एसीसी लिमिटेड में 3.39 फीसदी और एनडीटीवी में 1.35 फीसदी तेजी आई। दूसरी ओर अडानी टोटल गैस में 10 फीसदी, अडानी विल्मर और अडानी पावर में पांच फीसदी गिरावट रही।

अडानी को हिला नहीं पाई हिंडनबर्ग की हवा, इजरायल में बढ़ाया दबदबा, हुई बहुत बड़ी डील

अंबानी 13वें नंबर पर खिसके

अडानी ने पिछले साल 44 अरब डॉलर की कमाई की और वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अमीर थे। लेकिन इस साल वह 36 अरब डॉलर गंवा चुके हैं और सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले अरबपति हैं। इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें नंबर पर खिसक गए हैं। मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 63.5 करोड़ डॉलर की गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अंबानी की नेटवर्थ अब 81.5 अरब डॉलर रह गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 5.59 अरब डॉलर की गिरावट आई है।

navbharat times -Gautam Adani vs Hindenburg: तिरंगा ओढ़कर भारत को लूट रहा है अडानी ग्रुप… हिंडनबर्ग का गौतम अडानी को जवाब

कौन-कौन हैं टॉप 10 में

फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट 191 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर के मालिक एलन मस्क 164 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। ऐमजॉन के जेफ बेजोस (126 अरब डॉलर) तीसरे, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (112 अरब डॉलर) चौथे, दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (109 अरब डॉलर) पांचवें, लैरी एलिसन (101 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (91.5 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बाल्मर (88.6 अरब डॉलर) आठवें और सर्गेई ब्रिन (87.8 अरब डॉलर) नौवें नंबर पर हैं।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News