G20: दिल्ली के आसमान में गश्त करेंगे हेलीकॉप्टर, होटलों से लेकर रास्तों तक की करेंगे निगरानी

5
G20: दिल्ली के आसमान में गश्त करेंगे हेलीकॉप्टर, होटलों से लेकर रास्तों तक की करेंगे निगरानी
Advertising
Advertising

G20: दिल्ली के आसमान में गश्त करेंगे हेलीकॉप्टर, होटलों से लेकर रास्तों तक की करेंगे निगरानी

Advertising

दिल्ली में G20 समिट के दौरान जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए जाएंगे। प्रगति मैदान के आसपास सुरक्षा बलों के हेलीकॉप्टर गस्त करेंगे। हेलीकॉप्टर दिल्ली में तो गश्त करेंगे ही साथ में जितने रूट्स पर मेहमान आएंगे-जाएंगे उनकी भी निगरानी की जाएगी।

 

Advertising
नई दिल्ली: G20 के तगड़े सुरक्षा इंतजामों के लिए दिल्ली पुलिस की गश्त आसमान में भी रहेगी। सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फाइनल रिहर्सल और 8, 9, 10 सितंबर तक आसमान में हेलीकॉप्टर गड़गड़ाएंगे। गश्त के जरिए न सिर्फ दिल्ली निगरानी रखी जाएगी, बल्कि जितने रूट्स लगेंगे उनकी क्लियरेंस भी देखी जाएगी। सबसे ज्यादा चुनौती लीला होटल के लिए रजोकरी से महिपालपुर रोड को क्लियर रखना है।

प्रगति मैदान में एयर एंबुलेंस, होटल की छत पर हेलीकॉप्टर
इसके अलावा प्रगति मैदान में एयर एंबुलेंस का भी इंतजाम किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली और गुरुग्राम के कई होटलों की छतों पर हेलीकॉप्टर रखने के विकल्प तलाशे गए हैं। दिल्ली के चार होटलों में इसके वैकल्पिक इंतजाम रखे गए हैं। विदेशी मेहमानों को ठहराने के लिए दिल्ली और एनसीआर के कई होटलों का सिक्योरिटी ऑडिट किया गया था। इसमें दिल्ली-एनसीआर के 32 होटल पास हुए हैं। एनसीआर में शामिल अधिकतर होटल गुरुग्राम में हैं। सूत्रों ने बताया कि जिन होटल में कंट्री हेड ठहर रहे हैं, उस होटल के सुरक्षा इंतजामों की जिम्मेदारी एक-एक डीसीपी को सौंपी गई है। जिन होटल में डेलिगेट्स रुकेंगे, उन होटलों की सुरक्षा जिम्मेदारी एसीपी रैंक अधिकारी को दी गई है। साथ ही दूसरी फोर्सेज भी सुरक्षा में तैनात रहेंगी, जिनके साथ दिल्ली पुलिस का कॉर्डिनेशन रहेगा। उधर, हाई सिक्योरिटी अरेंजमेंट के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनएसजी की एक्सरसाइज भी चल रही है।
लिट्टी-चोखा, गोलगप्पे से लेकर दाल बाटी चूरमा तक, देसी स्वाद चखेंगे विदेशी मेहमान, देखिए G20 का मेन्यू
कंट्री हेड और डेलिगेट्स की पत्नियों के लिए लाजवाब लंच

9 सितंबर को G20 के कंट्री हेड व विदेशी डेलिगेट्स की पत्नियों के लिए लोक संगीत और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है। यहीं पर इनका शानदार लंच होगा। सूत्रों ने बताया कि यह कार्यक्रम सिर्फ विदेशी मेहमानों की वाइफ के लिए निर्धारित किया गया है। यह 9 सितंबर को नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के बीच पड़ने वाले देश के नामी इंस्टिट्यूट के ऑडिटोरियम में होगा। सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम में भारत की महिला सशक्तिकरण की झलक दिखाई देगी। यहां G20 के राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों का विशेष अंदाज में स्वागत किया जाएगा। लंच में लजीज व्यंजनों का खासा इंतजाम किया गया है। लंच के बाद सभी का काफिला अपने अपने होटल के लिए रवाना होगा। इसके बाद सभी के लिए 9 सितंबर की ही शाम को प्रगति मैदान में डिनर है। इसमें कंट्री हेड और उनकी वाइफ के अलावा सभी डेलीगेट्स शामिल होंगे। डिनर के दौरान भी कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।

विशाल शर्मा के बारे में

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising