Fraud of Rs 1 6 lakh in booking flight tickets through mobile – मोबाइल से फ्लाइट का टिकट काटने में 1.6 लाख का फ्रॉड, मुजफ्फरपुर न्यूज

13
Fraud of Rs 1 6 lakh in booking flight tickets through mobile – मोबाइल से फ्लाइट का टिकट काटने में 1.6 लाख का फ्रॉड, मुजफ्फरपुर न्यूज

Fraud of Rs 1 6 lakh in booking flight tickets through mobile – मोबाइल से फ्लाइट का टिकट काटने में 1.6 लाख का फ्रॉड, मुजफ्फरपुर न्यूज

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मोबाइल से फ्लाइट का टिकट काटने के चक्कर में खाते से…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 04 Dec 2023 10:45 PM

ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।
मोबाइल से फ्लाइट का टिकट काटने के चक्कर में खाते से 21 हजार रुपये कट गये। इस रुपये को वापस लेने के लिए गूगल से निजी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर तलाश कर जब कॉल किया तो खाते से 1.4 लाख रुपये और उड़ा लिए गए। इस तरह खाते से 1.6 लाख रुपये उड़ा लिये गये। साइबर फ्रॉड के शिकार हुए कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी श्याम किशोर ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि वह अपने मोबाइल से दरभंगा से मुम्बई के लिए स्पाइस जेट का टिकट बुक कर रहे थे। इसमें 21 हजार 605 रुपये कट गए, लेकिन टिकट बुक नहीं हुआ। इस रुपये को वापस लेने के लिए गूगल से स्पाइस जेट के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। उसपर कॉल करने के बाद उसने एक लिंक भेजा। जिस पर क्लिक करने के बाद खाते से एक लाख चालीस हजार रुपये और कट गए। इसके बाद श्याम किशोर ने अपने बैंक के कस्टमर केयर को कॉल कर खाता से निकासी, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई एप को फ्रीज करवाया। अहियापुर थाने के दारोगा जीतेंद्र कुमार को इसकी जांच के लिए आईओ बनाया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े
अगला लेख पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News