कोरोना संकट में आगे आया फ्रांस, कहा- भारत के लिए किसी भी तरह की मदद को तैयार

280
कोरोना संकट में आगे आया फ्रांस, कहा- भारत के लिए किसी भी तरह की मदद को तैयार

कोरोना के संकट के बीच फ्रांस ने भारत के साथ खड़े होने की बात कही है। फ्रांस ने कहा है कि वह इस संकट के दौर में भारत को किसी भी तरह की मदद करने के लिए तत्पर है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, ‘मैं भारत के लोगों के साथ खड़े होने का संदेश देना चाहता हूं। कोरोना की इस नई लहर के चलते बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इस संघर्ष में फ्रांस आपके साथ है। हम आपको किसी भी तरह की मदद देने के लिए तैयार हैं।’ भारत को राफेल फाइटर जेट बेचने वाले फ्रांस ने आतंकवाद समेत कई मामलों में पहले भी भारत के साथ होने की बात कही है।

भारत में पुलवामा आतंकी हमले और फ्रांस में शार्ली हेब्दो मैगजीन के दफ्तर पर हुए अटैक के दौरान भी दोनों देशों ने एक-दूसरे के प्रति अपना समर्थन जताया था। फ्रांस के राष्ट्रपति कई बार कह चुके हैं कि आतंकवाद से लड़ाई के मामले में भारत और फ्रांस एक जैसी स्थिति में ही हैं। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन की ओर से भारत के खिलाफ प्रस्ताव लाए जाने का भी फ्रांस ने विरोध किया था। हालांकि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ फ्रांस के रिश्ते अपने निचले स्तर पर हैं। हाल ही में फ्रांस ने पैगंबर के कार्टून को लेकर पाकिस्तान में फैली हिंसा के बाद अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया था। 

यह भी पढ़े: कोरोना वायरस में फीवर कैसा होता है?

Source link