इस महिला को तूफानी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने बताया “सुपर वुमन”

193

अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए प्रसिद्द और अपने बेबाक अंदाज़ के लिए मशहूर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया  पर छाये रहते है |कभी अपने बेबाक ट्वीट के लिए तो कभी किसी को करारा  जवाब देने के लिए ,कभी किसी अच्छे cause को सपोर्ट करने के लिए |

वीरू ने शेयर किया इस सुपर वुमन का विडियो
इस बार भी वीरू ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ट्वीट किया ,जिस पर हजारों-लाखों की संख्या में रीट्वीट भी आये ,लेकिन ये विडियो किसी बड़े खिलाड़ी की नहीं या खुद वीरू के शॉट्स की नहीं थी ,ये विडियो थी मध्य प्रदेश के सिहोर की रहने वाली लक्ष्मीबाई की |जी हाँ ,पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लक्ष्मीबाई का एक वीडियो शेयर कर उन्हें ‘सुपर वूमन’ कहा है |

virender sehwag shares a video of madhya pradesh woman says super woman 2 news4social 1 -

युवाओं के लिया मिसाल
सहवाग ने कहा लक्ष्मी से आज के युवाओं को सिख लेनी चाहिए ,उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा ,’ न सिर्फ स्पीड, लगन और कोई काम छोटा नहीं होता…सीखने और काम करने की उम्र नहीं होती है, प्रणाम!’| सहवाग ने लक्ष्मीबाई को सुपर वुमन की उपाधि दे दी |

virender sehwag shares a video of madhya pradesh woman says super woman 1 news4social -

टाइपिंग लेडी के नाम से जानी जाती है लक्ष्मीबाई
आपको बता दें की मध्यप्रदेश की रहने वाली लक्ष्मीबाई ”सिहोर” के डीएम कार्यालय में टाइपिंग का काम करती हैं| जब लक्ष्मी से इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के एक्सीडेंट के बाद उन्हें यह काम संभालना पड़ा ताकि वह अपना क़र्ज़ चुका सकें |लक्ष्मीबाई ने सहवाग का उनका विडियो शेयर करने पर बोला कि , उन्हें खुशी है कि वीरेंद्र सिंह ने उनका वीडियो शेयर किया है |साथ ही उन्होंने यह बताया कि मझे क़र्ज़ चुकाने के लिए पैसों की ज़रूरत है |