जानें मोदी जी सबसे पहले अमेरिका कब गए

1944
PM Modi
PM modi

जानें मोदी जी सबसे पहले अमेरिका कब गए

दोस्तों आपने ये तो सुना ही होगा कि मोदी जी पर पहले अमेरिका जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ था. उसके बाद ये सवाल मन में आना लाजमीं है कि फिर मोदी जी सबसे पहले अमेरिका कब गए और उन पर प्रतिबंध कब लगाया गया. आज इसी सवाल का जवाब जानते हैं-

सबसे पहले आपको बता दें कि 2005 में मोदी जी पर अमेरिका में जाने पर प्रतिबंद लगा दिया गया था. इसका कारण ये था कि अमेरिका मानता था कि 2002 में गुजरात में जो दंगे हुए थे उसमें मोदी जी का हाथ था. इस कारण उनकों वीजा जारी करने पर रोक लगा दी थी. यूएस कमीशन फॉर इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम [यूएससीआइआरएफ] की अध्यक्षा कैट्रीना लैनटास स्वेट ने कहा था कि ,’ इस बात के सुबूत हैं जो मोदी को गुजरात में हुई हिंसा से जोड़ते हैं. इसलिए उन्हें वीजा जारी करना उचित नहीं होगा.’

उसके बाद मई, 2014 में हुए चुनाव के बाद अमेरिका ने उनकों वीजा दिया और मोदी जी ने भारत का प्रधानमंत्री बनने के बाद अमेरिका की पहली यात्रा की. उनकी यह यात्रा 25 Sep , 2014 से 1 Oct , 2014  थी.

लेकिन अगर उनकी सबसे पहली यात्रा की बात करें तो प्रधानमंत्री बनने से पहले भी मोदी 1990 के दशक में अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं. वो संघ प्रचारक के रूप में 1993 में अमेरिका गए थे.

यह भी पढ़ें : प्लास्टिक से बने चावलों की पहचान कैसे करें ?

आपको बता दें कि मोदी एकमात्र व्यक्ति हैं जिनकों International Religious Freedom Act (IRFA) के US Immigration and Nationality Act (INA) प्रावधान के अंतर्गत United States of America में आने से रोका गया था. जबकि अमित शाह पर ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं था.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.