First Modi now JDU MP in support of Amit Shah is he preparing to return to BJP – पहले मोदी, अब अमित शाह के समर्थन में जदयू सांसद, क्या बीजेपी में लौटने की है तैयारी?, बिहार न्यूज

8
First Modi now JDU MP in support of Amit Shah is he preparing to return to BJP – पहले मोदी, अब अमित शाह के समर्थन में जदयू सांसद, क्या बीजेपी में लौटने की है तैयारी?, बिहार न्यूज

First Modi now JDU MP in support of Amit Shah is he preparing to return to BJP – पहले मोदी, अब अमित शाह के समर्थन में जदयू सांसद, क्या बीजेपी में लौटने की है तैयारी?, बिहार न्यूज

ऐप पर पढ़ें

जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू इन दिनों पार्टी लाइन से अलग बयानबाजी कर रहे हैं। पहले पीएम मोदी की तारीफ की। और अब संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पीओके पर दिए बयान के समर्थन में उतर आए हैं। जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने गुरुवार को पार्टी लाइन से अलग लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान की सराहना की जिसमें उन्होने कहा कि प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने महत्वपूर्ण समय पर जम्मू-कश्मीर पर कुछ निर्णय लेने में गलती की थी।

जब आजादी के बाद कश्मीर बहुत गंभीर स्थिति में था। पिंटू ने कहा कि शाह ने जम्मू-कश्मीर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू के कुछ फैसलों को सही बताया था। जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का जन्म हुआ। पिंटू ने कहा कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर पर नेहरू के फैसले को लेकर शाह के रुख को मंजूरी नहीं दी। पिंटू के इन बयानों से उनके अगले कदम को लेकर अटकलें तेज हो गईं। संभावना जताई जा रही है कि वो लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़िए- कभी मोदी, कभी नीतीश; जेडीयू के इस सांसद ने सबको कन्फ्यूज कर रखा है

वहीं शाह ने कहा था कि जब भारतीय सेना तीन महीने के भीतर पूरे कश्मीर पर कब्ज़ा करने के लिए तैयार थी, तब नेहरू ने युद्धविराम का आदेश देकर बड़ी भूल की थी। उनके निर्णय ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक विवादास्पद समस्या पैदा कर दी क्योंकि नेहरू के एक निर्णय के कारण क्षेत्र को खाली नहीं किया जा सका जो एक भूल थी।

शाह ने कहा कि नेहरू की दूसरी गलती पीओके मुद्दे को यूएनओ में ले जाना था, जिसने न केवल कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण कर दिया, बल्कि भारत और पाकिस्तान को भी कठघरे में खड़ा कर दिया। इससे पहले सुनील कुमार पिंटू पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर चुके हैं।  पिंटू ने कहा था कि 5 राज्यों के चुनाव नतीजों ने यह बता दिया कि मोदी पर जनता को भरोसा है, तभी तीन राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिला और इससे यह साबित होता है कि जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है।

इससे पहले सुनील कुमार पिंटू ने जातीय गणना के आंकड़ों को गलत करार दिया है। दरअसल उन्होंने अपनी ही सरकार द्वारा कराए गए जातीय गणना की रिपोर्ट पर सवाल खड़ा कर दिया है। इसको लेकर सांसद ने बड़ी बैठक बुला ली। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने दो अक्टूबर को जातीय गणना की जो रिपोर्ट जारी की है वह सही नहीं है। 

यह भी पढ़िए- जातीय गणना की रिपोर्ट के विरोध में उतरे जेडीयू सांसद, पार्टी छोड़ने पर दिया बड़ा बयान

सुनील सिंह पिंटू की बयानबाजी को लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।और कहा कि वो बेचैनी में हैं। उनकी सेटिंग हो चुकी है। इसीलिए जो मन में आ रहा, बोल रहे हैं। लोग उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते। भाजपा का नाम लिये बैगर कहा कि सुनील पिंटू की सेटिंग वहां हो चुकी है। इसीलिए इस तरह का बयान दे रहे हैं। लेकिन, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। दरअसल, सुनील पिंटू पिछले कई दिनों से लगातार इंडिया गठबंधन पर हमलावर हैं। वे रोज बयानों से इसे घेर रहे हैं।

आपको बता दें सुनील कुमार पिंटू पहले बीजेपी में थे। भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर वे तीन बार सीतामढ़ी के विधायक रहे। 2014 के लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी सीट जेडीयू के खाते में चली गयी। लेकिन, बीजेपी ने सीट पर अपने उम्मीदवार का दावा किया। इसे देखते हुए सुनील कुमार पिंटू भाजपा छोड़कर जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली और चुनाव लड़े।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News