Fire in Delhi: दिल्ली में जूतों के गोदाम में भीषण आग, 4 मजदूरों के फंसे होने की आशंका

249

Fire in Delhi: दिल्ली में जूतों के गोदाम में भीषण आग, 4 मजदूरों के फंसे होने की आशंका

हाइलाइट्स:

  • दिल्ली में जूतों के गोदाम में लगी भीषण आग
  • दमकल की 35 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
  • हादसे में 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं

नई दिल्ली
पश्चिमी दिल्ली में जूतों के एक गोदाम में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। पुलिस को आशंका है कि चार मजदूर गोदाम के अंदर फंसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग नगर में स्थित इस दो मंजिला इमारत में तलाश व राहत अभियान चल रहा है। गोदाम में लगी आग बुझाने के लिये दमकल की 35 गाड़ियों और 140 कर्मियों की सेवाएं ली गईं।

पुलिस ने कहा कि शुरू में 10 मजदूरों के गोदाम के अंदर फंसे होने का संदेह था। शुरुआती चरण में ही उनमें से चार को सुरक्षित बचा लिया गया जबकि दोपहर बाद दो अन्य मजदूरों को भी निकाल लिया गया। वे मामूली रूप से जल गए थे तथा मौके पर ही उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस ने कहा कि चार और मजदूरों के अब भी गोदाम के अंदर फंसे होने की आशंका है और लापता लोगों की तलाश के लिय अभियान चलाया जा रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि शुरू में पुलिस और अग्निशमन विभाग दोनों को ही एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी लेकिन बाद में जांच में पाया गया कि दो मंजिला इमारत गोदाम था जहां जूतों को पैक कर बिक्री के लिये भेजने का काम होता था। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) परविंदर सिंह ने कहा, ‘उद्योग नगर में एक जूते की फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी देने के लिए हमारे पास सुबह आठ बजकर 56 मिनट पर फोन आया। आग पर काबू पाने के लिये दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर भेजा गया और बाद में 15 और गाड़ियों को तैनात किया गया।’

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदेह है कि आग इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई और बाद में अन्य मंजिलों पर फैल गई। उन्होंने कहा कि गोदाम बंद था और आम तौर पर सुबह की पाली में काम साढ़े आठ बजे के करीब शुरू होता है लेकिन संदेह है कि पहले पहुंच गए कुछ मजदूर कथित तौर पर अंदर फंस गए क्योंकि बाहर आग फैल गई थी।

पुलिस के मुताबिक अब तक हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस ने कहा कि गोदाम के मालिक की पहचान पंकज गर्ग के तौर पर हुई है और घटना के संबंध में एक मामला भी दर्ज किया गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘आग अब पूरी तरह नियंत्रण में है। सतह को ठंडा करने और तलाशी अभियान जारी है, और इलाके के नगर निकाय ने इमारत को खतरनाक घोषित किया है।’

गर्ग ने कहा, ‘हमें पहली बार में सही जानकारी नहीं दी गई कि यह एक गोदाम है। इतना ही नहीं हमें यह भी नहीं बताया गया कि अंदर मजदूर फंसे हैं। आग बुझाने के अभियान के करीब दो घंटे तक चलने के बाद हमें लोगों के अंदर फंसे होने की जानकारी मिली जब उनमें से कुछ के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और अपने लोगों के बारे में पूछना शुरू किया।’

उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ सही सूचना साझा की गई होती हो फंसे हुए लोगों को समय पर बचाया जा सकता था। उन्होंने कहा, ‘चार और लोग लापता बताए जा रहे हैं लेकिन हम अब तक उनका पता नहीं लगा पाए हैं। हमनें महत्वपूर्ण समय गंवा दिया जब समय पर सही सूचना साझा किये जाने से हम फंसे हुए लोगों को बचा सकते थे।’

गर्ग ने कहा कि आग भले ही बुझ गई है, लेकिन गर्मी और धुएं के कारण लापता लोगों का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मौके पर दो सीएटीएस एम्बुलेंस भी मौजूद हैं। आग लगने की सटीक वजह का अभी पता नहीं चला है लेकिन शॉर्ट सर्किट के कारण आग का संदेह जताया जा रहा है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link