FIFA World Cup 2022 : विश्व कप में बड़ा उलटफेर कर सकती हैं ये टीमें, उरुग्वे सबसे बड़ी छिपी रुस्तम | uruguay senegal and serbia may prove to be dark horses in the FIFA World Cup 2022 | Patrika News

159
FIFA World Cup 2022 : विश्व कप में बड़ा उलटफेर कर सकती हैं ये टीमें, उरुग्वे सबसे बड़ी छिपी रुस्तम | uruguay senegal and serbia may prove to be dark horses in the FIFA World Cup 2022 | Patrika News


FIFA World Cup 2022 : विश्व कप में बड़ा उलटफेर कर सकती हैं ये टीमें, उरुग्वे सबसे बड़ी छिपी रुस्तम | uruguay senegal and serbia may prove to be dark horses in the FIFA World Cup 2022 | Patrika News

उरुग्वे सबसे बड़ी छिपी रुस्तम

बता दें कि दो बार चैंपियन रह चुकी उरुग्वे की टीम के लिए इस बार फीफा वर्ल्ड कप में जगह बनाना आसान नहीं रहा। 2021 में उरुग्वे आखिरी चार मैच हारी थी, लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के बूते वापसी कर सभी को चौंका दिया है। 2022 में उरुग्वे अब तक अजेय है। उरुग्वे के खिलाड़ियों की बात करें तो टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों अच्छा समावेश है।

उरुग्वे में डिएगो गोडिन, एडिनसन कैवानी और लुइस सुआरेज जैसे दिग्गज हैं, जो किसी भी टीम के खिलाफ बड़ा उलटफेर करने में माहिर हैं। इनके साथ ही फेडे वाल्वरडे, मटियास वेसिनो और रोड्रिगो बेंटानकुर जैसे खिलाड़ी से पार पाना किसी के लिए आसान नहीं होने वाला। डार्विन नुनेज इस टीम को और भी खतरनाक बना देते हैं। उरुग्वे ग्रुप एच में पुर्तगाल, घाना और दक्षिण कोरिया को हराकर टॉप 16 राउंड में भी बड़ा उलटफेर करने में सक्षम है।

सेनेगल बड़ा उलटफेर करने में सक्षम

सेनेगल की टीम के दिग्गज सादिया माने चोट के चलते विश्व कप के शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल सकेंगे। सादिया की गैरमौजूदगी में भी कई खिलाड़ी हैं, जो ग्रुप मुकाबलों में विपक्षी टीमों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। ग्रुप मैचों में सेनेगल मेजबान कतर के साथ एक्वाडोर और नीदरलैंड काे हरा सकती है।

सादिया माने गैरमौजूदगी में गोलकीपर एडौर्ड मेंडी, मिडफील्ड इद्रिसा गना गुए और डिफेंडर कालिदौ कौलीबली कमाल का खेल दिखा सकते हैं। जबकि इस्माइला सर्र, बंबा डिएंग और बोलेये दीया दमदार अटैकिंग प्लेयर्स हैं। सेनेगल टीम अनुशासन के साथ बड़ा उलटफेर करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें

लियोनल मैसी ने अर्जेंटीना को नहीं, इन तीन देशों को बताया फीफा का प्रबल दावेदार

सर्बिया लय में आई तो अच्छी टीमों पर पड़ेगी भारी

सर्बिया बेहद साधारण प्रदर्शन कर फीफा वर्ल्ड कप में पहुंची है। लेकिन, अगर सर्बिया लय में आई तो अच्छी-अच्छी टीमों को सकती है। सर्बिया ग्रुप जी में ब्राजील, कैमरून और स्विट्जरलैंड के साथ है। सर्बिया के लिए अलेक्जेंडर मित्रोविक लय में लौट चुके हैं। दुसान व्लाहोविक 2018 में कुछ खास नहीं कर सके थे, लेकि उनके पिछले कुछ सीजन शानदार रहे हैं।

मिडफील्ड में दुसान के साथ सर्गेज मिलिंकोविक-सैविक टीम को मजबूती देते हैं। फिलिप कोस्टिक के सहारे मित्रोविक और व्लाहोविक स्कोर कर सकते हैं। सर्बिया की टीम डिफेंस में अच्छा खेल दिखाती है तो वह विपक्षी पर भारी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें

आईपीएल और फीफा वर्ल्ड कप के टिकट रेट में जमीन-आसमान का अंतर





Source link