अंतिम 16 में प्रवेश के लिए बड़े अंतर से हराना होगा घाना को

268

इतिहास में ये पहली बार हो रहा है की भारतीय फुटबॉल टीम वर्ल्ड कप अंडर 17 में हिस्सा ले रही है | पहले मैच में अमेरिका से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था | उसके बाद कोलंबिया के साथ हुए मुकाबले में 2-1 से भारतीय टीम को हार गयी थी | हलाकि भारतीय टीम एक गोल करने में भी सफल रही थी | क्यों की अमेरिका और कोलंबिया जैसे देशो के पास आंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खेलने का अनुभव ज्यादा है | वही भारतीय फुटबॉल टीम पहली बार वर्ल्ड कप में खेल रही है | इतने बड़े और माहिर प्रतिस्पर्धियों के साथ मुकाबला करना ये भी भारतीय टीम के लिए एक अच्छा अनुभव ही माना जाएगा जो उनको अगले मैच में काम आएगा |

 

अब भारतीय टीम का मुकाबला घाना से होगा | ये मुकाबला भारत के लिए बहोत महत्वपूर्ण है | क्यों की अगर घाना को बड़े अंतर से हराया तो अंतिम 16 में जाने का रास्ता भारत के लिए आसान होगा | अगर उनको बड़े अंतर से नहीं हरा पाए तो भारत का अंतिम 16 में जाना मुश्किल होगा |

^84B26CC815E8E43AD5A23BC25BD25EDB30A3C347F4FAD5EA62^pimgpsh fullsize distr -

लगातार दो मैच हारने से सारे समीकरण घाना से होने वाली मैच में आ कर ठहर गए है | भारत को घाना को बड़े अंतर से हराने के लिए मेहनत तो करनी ही होगी साथ ही ये उम्मीद भी करनी होगी के अमेरिका कोलंबिया को बड़े अंतर से हराए |

भारत ने भले ही दो मैच हारे हो लेकिन भारतीय फुटबॉल फैंस उनसे बेहद खुश है | भारतीय टीम को बहोत प्यार मिल रहा है | जैक्सन सिंह ने कोलंबिया के विरुद्ध गोल कर के अपना और अपनी टीम का नाम इतिहास रच दिया है |