पहली बार फुटबॉल वर्ल्ड कप में खेल रही भारतीय टीम ने हारकर भी जीता दिल

294

भारतीय फुटबॉल लवर्स और भारतीय फुटबॉल टीम कल याने शुक्रवार को ऐतिहासक पल की गवाह बनी | भारत की टीम पहली बार फुटबॉल वर्ल्ड कप में खेल रही थी | कल फुटबॉल फैंस की ख़ुशी देखने लायक थी, जो लोग फुटबॉल पसंद नहीं करते उन्होंने भी कल के ऐतिहासिक पलो का अनुभव किया और अपने टीम का मैच के आखिर तक जोश बढ़ाया |

दरअसल कल का भारतीय टीम का मुकाबला अमेरिका के फुटबॉल टीम के साथ था | अमेरिका के टीम के पास वर्ल्ड कप में खेलने का अनुभव था क्यों की अमेरिका की टीम 16 वी बार वर्ल्ड कप का मैच खेल रही थी | वही भारतीय टीम पहली बार फुटबॉल वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही थी | अमेरिका ने भारत को 0-3 से हराया | इसके बावजूद भारतीय फैंस का उत्साह देखने लायक था |

भारतीय फुटबॉल टीम ने कल बेहतरीन प्रदर्शन किया हलाकि वे गोल करने में असफल रहे | भारतीय टीम ने अमेरिकन टीम को पहले आधे घंटे तक एक भी गोल नहीं करने दिया | बादमे अमेरिका के कप्तान जोश सार्जेंट ने पेनल्टी पर 31वें, क्रिस डुरकिन ने 52वें और एंड्र्यू कार्लटन ने 84वें मिनिट पे गोल किए | पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे भारतीय टीम ने गोल करने की बहोत कोशिश की लेकिन गोल नहीं कर पाए |

^46BA5E482B767B3DF95D6AC0FEDBFEB04B5578924777CA7DFA^pimgpsh fullsize distr -

कल से भारत में पहली बार चालू हुए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन देख कर फुटबॉल फैंस तो खुश हो ही गयी होंगे लेकिन जो फुटबॉल नहीं देखते वो भी भारतीय टीम के फैंस हो गए |

भारत में क्रिकेट जितना महत्व नहीं दिया जाता | क्रिकेट छोड़कर किसी खेल में पैसा नहीं ऐसी बात भारत में कही जाती है | यहां फुटबॉल प्लेयर को ग्राउंड, कोच, फुटबॉल किट जैसी सुविधाए नहीं दी जाती और इससे भी गौर करने वाली बात है कि इन प्लेयर्स को प्रोत्साहन भी नहीं मिलता | लेकिन कल के मैच ने टीम को प्रशंसा, प्रोत्साहन भर भर के दिया | अब इससे आगे उन्हें अच्छी ट्रेनिंग मिली तो एक दिन फुटबॉल वर्ल्ड कप भी भारत जीतेगा इसमें कोई शक नहीं |