Father-in-law forcefully injured his nephew – ससुर ने की जबर्दस्ती भतीजे को किया जख्मी, सीतामढ़ी न्यूज

12
Father-in-law forcefully injured his nephew – ससुर ने की जबर्दस्ती  भतीजे को किया  जख्मी, सीतामढ़ी न्यूज

Father-in-law forcefully injured his nephew – ससुर ने की जबर्दस्ती भतीजे को किया जख्मी, सीतामढ़ी न्यूज

रीगा। थाना क्षेत्र के एक गांव में चचेरे ससुर ने रिश्ते को तार-तार करते हुए

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीMon, 04 Dec 2023 12:15 AM

ऐप पर पढ़ें

रीगा। थाना क्षेत्र के एक गांव में चचेरे ससुर ने रिश्ते को तार-तार करते हुए गर्भवती बहू के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। विरोध करने पर भतीजे को दबिया से जख्मी कर दिया। मामले में जख्मी युवक ने थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।
भतीजे ने बताया है कि वह अपने घर से थोड़ी दूरी पर मुंह धो रहा था। तभी घर से हंगामा होने की आवाज आई। जाकर देखा तो पाया कि चाचा उसकी गर्भवती पत्नी के बिस्तर पर जबरदस्ती की कोशिश कर रहा था। उसने जाकर रोकने की कोशिश की तो इतने में पीछे से दबिया से सिर पर वार कर दिया। इससे उसका सिर बुरी तरीके से फट गया और वह जमीन पर गिर गया। उसे धमकी दी गई कि उसकी गर्दन पर पैर रखकर बोला कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे।

हंगामा होने पर आरोपित की पत्नी, बेटी और अन्य लोगों ने आकर उसके साथ मारपीट की। फिर लोगों को आते देख सभी आरोपित भाग गए। इस दौरान वे लोग सोने-चांदी के आभूषण व नगद सहित करीब 3 लाख मूल्य की संपत्ति लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े
अगला लेख पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News