Faridabad News: नंबर प्लेट पर इंस्टा ID और चलती बाइक से छोड़ रहा था पटाखे… 50 हजार का चालान

22
Faridabad News: नंबर प्लेट पर इंस्टा ID और चलती बाइक से छोड़ रहा था पटाखे… 50 हजार का चालान

Faridabad News: नंबर प्लेट पर इंस्टा ID और चलती बाइक से छोड़ रहा था पटाखे… 50 हजार का चालान

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिलचस्प घटना हुई। यहां के डीएवी कॉलेज में पुलिस टीम पहुंची थी। कार्यक्रम छात्रों के जागरूरकता को लेकर था। कार्यक्रम के बाद पुलिस की टीम बाहर निकली तो एक बाइक से छात्र पटाखे जलाता हुआ नजर आया। बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी।

 

Faridabad News: नंबर प्लेट पर इंस्टा ID और चलती बाइक से छोड़ रहा था पटाखे… 50 हजार का चालान

हाइलाइट्स

  • DAV कॉलेज में छात्राओं को जागरूक करने के लिए पहुंची थी पुलिस टीम
  • बाहर निकले तो एक छात्र को बुलट मोटरसाइकल से पटाखे छोड़ते देखा
  • पुलिस को देखकर भी उसने पटाखे छोड़ने बंद नहीं किए तो पुलिस ने किया पीछा
  • स्टूडेंट के पास मोटरसाइकल के कागजात नहीं थे, हेलमेट भी नहीं पहना था
फरीदाबाद: बाइक से पटाखे छोड़ते जा रहे छात्र को मंगलवार सुबह पुलिस ने पकड़ लिया। बाइक की नंबर प्लेट पर इंस्टा ID लिखी गई थी। ऐसे में बुलट बाइक का 50 हज़ार रुपये का चालान कर दिया गया। सामने आया कि युवक अपने दोस्त की बुलट बाइक मांगकर लाया था। NIT-3 चौकी की पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। इसके बाद युवक के दोस्त व परिचित वकील चौकी पहुंच गए। जहां उन्होंने बाइक छोड़ने के लिए पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने बाइक इम्पाउंड कर ली।

चौकी इंचार्ज सोहनपाल सिंह मंगलवार सुबह DAV कॉलेज में छात्राओं को जागरूक करने के लिए पुलिस टीम के साथ गए थे। कार्यक्रम समाप्त के बाद वह बाहर निकले तो एक स्टूडेंट बुलट मोटरसाइकल से पटाखे छोड़ते हुए जा रहा था।

पुलिस को देखकर भी नहीं रुका

पुलिस को देखकर भी उसने पटाखे छोड़ने बंद नहीं किए। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और उससे कागजात मांगे। उसके पास कागजात नहीं थे। युवक ने बताया कि वह अपने दोस्त की बाइक मांगकर लाया है। वह परीक्षा देने गया था। स्टूडेंट के पास मोटरसाइकल के किसी भी तरह के कागजात नहीं थे। यहां तक हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था।

दोस्त से मांगकर लाया था बाइक

पुलिस ने विभिन्न मद में 50 हज़ार रुपये का चालान कर दिया। चौकी इंचार्ज सोहनपाल सिंह ने बताया कि टिंकू मोटरसाइकल मांगकर लाया था। जिसकी बाइक है, उसने काली नंबर प्लेट लगाई हुई है, उस पर नंबर की जगह केवल इंस्टा ID लिखी हुई है। आगे लगी प्लेट पर लिखी छह संख्या को बोल्ट से कसा हुआ है। ऐसी स्थिति में ऑनलाइन चालान करना मुश्किल हो होता है, क्योंकि CCTV में वह नंबर सही ढंग से दिखता नहीं है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News