Faridabad Kanishka Tower: जगह-जगह दरारें, प्लास्टर गिर रहा… जर्जर इमारत में रहने को मजबूर 1000 लोग
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सेक्टर-34 स्थित कनिष्का टावर की सोसायटी में जगह-जगह दरारें हैं, प्लास्टर गिर रहा है, ज़ंग लगा सरिया दिख रहा है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। लोग स्ट्रक्चरल ऑडिट की मांग कर रहे हैं। नगर निगम की जांच कमिटी ने रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट में बताया गया है कि इमारत जर्जर स्थिति में है और स्ट्रक्चरल ऑडिट की ज़रूरत है। सोसायटी के टावरों को तत्काल ठीक करने की ज़रूरत भी बताई गई है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है। निगम को रिपोर्ट 27 मार्च तक भेजनी थी। अब बताया गया है कि जल्द ही रिपोर्ट कमिश्नर को सौंपी जाएगी, जिसके बाद रिपोर्ट बिल्डर और RWA को भेजी जानी है।लोगों का कहना है कि बिल्डर से हैंडओवर लेने के लिए कई साल से कोशिश कर रहे हैं। हैंडओवर नहीं मिलने के कारण सोसायटी में मेंटिनेंस की कमी है। लिफ्ट की स्थिति भी खराब है। ओसी मिलने के बाद भी बिल्डर की ओर से सोसायटी RWA को हैंडओवर नहीं की गई है। इस संबंध में लोगों ने 2017 में पीटिशन भी लगाई हुई है। अभी हाई कोर्ट में केस चल रहा है। आरोप है कि इस दौरान बिल्डर की ओर से सोसायटी मेंटेंन नहीं की जा रही है। जल्द मरम्मत नहीं हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में कनिष्का टावर के डिवेलपर प्रतिनिधि से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
कोई मानक नहीं हो रहा पूरा
मानकों के अनुसार लिफ्ट में आपात स्थिति से निपटने के लिए पैनिक अलार्म और इंटरकॉम होना चाहिए। सभी लिफ्ट में कैमरे लगे होने चाहिए। लिफ्ट के नीचे और सबसे ऊपरी तल पर गार्ड होने चाहिए। सभी सोसायटी में मेंटिनेंस रूम होने चाहिए। हर महीने लिफ्ट की जांच होनी चाहिए। सोसायटी में सामान्य और सर्विस लिफ्ट अलग होनी चाहिए। ऐसा इस सोसायटी में कुछ भी नहीं है।
हैंडओवर को लेकर बिल्डर के खिलाफ कोर्ट में केस चल रहा है। मेंटिनेंस का काम तो बिल्डर को कराना होगा, मगर ऐसा हो नहीं रहा है। ऐसे में जिन लोगों के फ्लैट इस सोसायटी में हैं, वह अपनी जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं।
अजय गुप्ता, प्रेसिडेंट, RWA
जोखिम में पड़ सकती है लोगों की जान
सोसायटी मे रहने वाले मनोज कुल्हारी ने बताया कि सोसायटी की इमारत जर्जर है। ओसी मिलने के बाद बिल्डर को हैंडओवर देना होता है, लेकिन बिल्डर की ओर से हैंडओवर नहीं दिया गया है। बिल्डर की वजह से दिक्कत हो रही है। वहीं तरुण शर्मा ने कहा कि सोसायटी में 90 प्रतिशत लिफ्ट खराब हैं। लिफ्ट में पैनिक अलार्म और लाइट की व्यवस्था भी नहीं है, बैटरी की सर्विस नहीं होती है। बिल्डर ने सोसायटी मेंटेंन नहीं की है। इससे लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती है।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News