Fact Check: राजस्थान में Budget 2023 के पोस्टर पर बवाल, Satish Poonia के ट्वीट का गहलोत के OSD ने क्या दिया जवाब

5
Fact Check: राजस्थान में Budget 2023 के पोस्टर पर बवाल, Satish Poonia के ट्वीट का गहलोत के OSD ने क्या दिया जवाब

Fact Check: राजस्थान में Budget 2023 के पोस्टर पर बवाल, Satish Poonia के ट्वीट का गहलोत के OSD ने क्या दिया जवाब


fact check in hindi : राजस्थान सरकार की ओर से 10 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फोटो के साथ राजधानी जयपुर में इसी लेकर पोस्टर होर्डिंग भी लगे हैं। लेकिन ऐसे ही एक पोस्टर को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने ट्वीट किया है। इसे सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने पूर्वाग्रह से ग्रसित करार दिया है।

 

हाइलाइट्स

  • राजस्थान बजट 2023 के पोस्टर को लेकर चर्चा
  • बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने ट्वीट कर किया सरकार पर हमला
  • गहलोत के ओएसडी ने पूनियां के ट्वीट को बताया पूर्वाग्रह से ग्रसित
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को पेश करेंगे राजस्थान का बजट 2023
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा में 10 फरवरी को बजट पेश करेंगे। वर्तमान कार्यकाल का यह अंतिम बजट होगा। इसे लेकर सरकार पिछले कई दिनों से अपनी मंशा स्पष्ट कर चुकी है। यह बजट युवा और महिलओं पर केंद्रीत होगा। लेकिन इन दावों से परे विपक्ष सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही। बजट को लेकर राजधानी में लगे पोस्टर को आधार बनाकर बीजेपी ्प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां ने सरकार पर हमला बोला है। पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर के साथ लगे पोस्टर पर ‘अपराध, भ्रष्टाचार, पेपर लीक 4 साल से चल रहा है’ लिखते हुए ट्वीट किया है। यहां पढ़ें इस पोस्टर की हकीकत का फैक्ट चेक…

पूनियां ने ट्वीट किया… सच तो ये है…

सतीश पूनियां ने 6 फरवरी को शाम 4:14 बजे ट्वीट किया। इसमें एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा… ‘सच तो ये है…’। राजस्थान हैशटेग के साथ शेयर इस पोस्टर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर वाले राजस्थान बजट 2023 के पोस्टर के टैक्स्ट को एडिट किया हुआ था। इस ट्वीट को करीब सवा लाख लोग देख चुके हैं। 2 हजार के करीब लोगों ने लाइक किया है और 400 से ज्यादा ने रिट्वीट किया है।
navbharat times -Rajasthan Mausam : दो दिन तेज धूप के बाद आज बादल छाए, Jaipur Ka Mausam हुआ सुहाना, पढ़ें ताजा अपडेट

लोकेश शर्मा ने लिखा- लेकिन ‘सच तो ये है’

डॉ. पूनियां के ट्वीट के करीब ढाई घंटे बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा ‘स्पष्ट बताया जा रहा है कि आगामी बजट में प्रदेशवासियों के लिए मुख्यमंत्री जी की मंशा क्या है। लेकिन ‘सच तो ये है’… कि BJP अध्यक्ष महज़ विरोध के लिए बजट के आने का भी इंतजार नहीं कर पा रहे और पूर्वाग्रह से ग्रसित हो किसी ट्रोल की तरह होर्डिंग के शब्दों को एडिट कर काम चला रहे हैं।’

Budget 2023 : राजस्थान के उद्योग और व्यापार जगत के Experts बता रहे हैं आम बजट में क्या खास ?

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News