Fact Check: राहुल गांधी ने हिजाब गर्ल मुस्‍कान खान से की मुलाकात? वायरल हो रही तस्‍वीर का सच जान लीजिए

175
Fact Check: राहुल गांधी ने हिजाब गर्ल मुस्‍कान खान से की मुलाकात? वायरल हो रही तस्‍वीर का सच जान लीजिए
Advertising
Advertising

Fact Check: राहुल गांधी ने हिजाब गर्ल मुस्‍कान खान से की मुलाकात? वायरल हो रही तस्‍वीर का सच जान लीजिए

नई दिल्‍ली: सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi photo going Viral) के साथ एक लड़की की मुलाकात की तस्‍वीर खूब वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह लड़की कोई और नहीं बल्कि ‘हिजाब गर्ल’ मुस्‍कान खान (Hijab Girl Muskan Khan) है। कुछ दिन पहले मुस्‍कान अल्‍लाह-हू-अकबर का नारा लगाकर सुर्खियों में आई हैं। हालांकि, ये दावे बिल्‍कुल फर्जी हैं। राहुल गांधी के साथ खड़ी जिस लड़की को मुस्‍कान बताया जा रहा है वो झारखंड से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad with Rahul Gandhi) हैं। उन्‍होंने ट्वीट कर खुद इस तरह के सभी दावों को खारिज किया है।

अंबा प्रसाद झारखंड के बड़कागांव से विधायक हैं। 8 फरवरी 2022 को वो झारखंड के कुछ अन्‍य कांग्रेस सांसदों के साथ राहुल गांधी से मिलने पहुंची थीं। इसी दौरान एक फोटो खींची गई। इसमें राहुल और अंबा प्रसाद अगल-बगल खड़े हैं। इस फोटो को अंबा प्रसाद ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर भी पोस्‍ट किया था।

हिजाब विवाद: सेक्‍युलरिज्‍म VS सॉफ्ट हिंदुत्व, कांग्रेस के सामने यह कैसी परेशानी?

Advertising

सोशल मीडिया पर यही तस्‍वीर अचानक वायरल होने लगी। दावा होने लगा कि फोटो में राहुल के साथ मुस्‍कान खान हैं। इसी पर अंबा प्रसाद ने बाद में सफाई दी। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि तस्‍वीर में मुस्‍कान खान नहीं, बल्कि वह खुद हैं। बड़कागांव की विधायक। उन्‍होंने झारखंड पुलिस से ऐसे झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जब हाल में राहुल गांधी ने झारखंड के विधायकों से मुलाकात की तो अंबा प्रसाद भी नई दिल्‍ली स्थित उनके आवास में मौजूद थीं।

Advertising

शरिया या शिक्षा…? हिजाब विवाद से जुड़े 5 सुलगते सवाल जो कराएंगे सच से सामना

अंबा प्रसाद ने लिखा, ‘यह मैं हूं। @INCIndia पार्टी से बड़कागांव की विधायक। इस फोटो को कर्नाटक की बुर्का वाली लड़की कहकर कलह फैलाने की कोशिश की जा रही तो बता दूं हमारी पार्टी में सबको सम्मान और अधिकार है। भगवा वस्त्र हो या हिजाब। @JharkhandPolice कृपया ऐसे ट्वीट पर फेक कमेंट वालों पर कार्रवाई करें।’

हाल में मुस्‍कान खान का एक वीडियो सुर्खियों में आ गया था। इस दौरान मुस्‍कान हिजाब पहनें हुई थीं। कॉलेज के इस वीडियो में मुस्‍कान ने श्रीराम का नारा लगाते हुए उनकी तरफ बढ़ रहे सैकड़ों छात्रों के सामने अल्‍लाह-हू-अकबर का नारा लगाया था। मुस्‍कान की बहादुरी की लोगों ने सराहना की थी।

rahul and amba prasad

राहुल गांधी और अंबा प्रसाद

Advertising



Source link

Advertising