Exclusive IND vs ENG: एयरपोर्ट पर अंग्रेज अफसर का ताना- इस बार 2011 जैसे हारोगे

100


Exclusive IND vs ENG: एयरपोर्ट पर अंग्रेज अफसर का ताना- इस बार 2011 जैसे हारोगे

इंग्लैंड का दौरा… वह भी क्रिकेट का… बेहद दिलचस्प होता है। मंगलवार को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट में उतरते ही इस लेखक को 2011 का वह इंग्लैंड दौरा याद आ गया जब आखिरी बार क्रिकेट कवरेज के लिए इस मुल्क में थे। उस दौरे और 11 साल बाद इस दौरे में एक समानता है। उस वक्त जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की सरजमीं पर कदम रखा था तो वो नंबर 1 टीम थी और उम्मीद की जा रही थी कि भारत 2007 में सीरीज जीत की कामयाबी को 2011 में भी दोहराएगा।

इमीग्रेशन ऑफिसर ने पासपोर्ट देखते ही मारा ताना
इतिहास में कभी भी टीम इंडिया ने लगातार दो टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में नहीं जीती थी। लेकिन, इस दौरे में टीम इंडिया पहले फिटनेस और बाद में अहम खिलाड़ियों की फॉर्म से इस तरह से जूझी कि एक के बाद करके 4 मैच हारकर सीरीज 0-4 से गंवा दी। ये बात तो मैं भूल चुका था, लेकिन एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन ऑफिसर ने जैसे मेरे पासपोर्ट को देखा और उत्सुकतावश ये पूछा कि क्या मैं क्रिकेट के लिए यहां हूं तो मैं उत्साहित होकर कहा- हां, हां। जॉन का जवाब मुस्कराते हुए कि इस बार भी आपकी टीम का हाल 2011 जैसा ही होने वाला है।

2011 जैसे क्यों हालात नहीं हैं
2011 जैसा तो नतीजा नहीं हो सकता, क्योंकि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। बर्मिंघम में दौरे का जो इकलौता टेस्ट है, वह पिछले साल सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट होता। लेकिन, कोविड की समस्या के चलते वह टेस्ट और सीरीज अधूरा रह गया। और भारत का इंग्लैंड में 2007 के बाद टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी पिछले 1 साल से अधर में ही है।

हालात हालांकि बहुत अच्छे इस बार भी नहीं, क्योंकि…
पिछले एक साल में हालांकि कितना कुछ बदल गया। टीम के कप्तान विराट कोहली नहीं हैं और इस मैच में भारत का कप्तान कौन होगा फिलहाल ये 72 घंटे पहले तक तय नहीं हैं। पिछले दौरे के सबसे कामयाब बल्लेबाज और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का इस मैच में खेलना अभी भी तय नहीं हैं। एक तरह से देखा जाए तो ये दौरा फिर से मुझे 2011 वाले दौरे की बुरी यादों को कुरेदता दिख रहा है। उस वक्त भी ओपनर वीरेंद्र सहवाग पहले दो मैचों में अनफिट होने के चलते उपलब्ध नहीं थे और कोहली की ही तरह तेंदुलकर जो उस टीम के सबसे अहम बल्लेबाज थे, संघर्ष करते दिखे थे। जो हाल अभी रविचंद्रन अश्विन का है, वैसा ही कुछ हरभजन सिंह के साथ था।

फिर भी भारत में है इतिहास रचने का दम
बावजूद इसके टीम इंडिया के लिए बर्मिंघम टेस्ट से पहले मायूस होने की बात नहीं हैं। पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया जैसे मुल्क में एक नहीं, बल्कि लगातार दो सीरीज जीती है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर इंग्लैंड की सरजमीं पर पिछले डेढ़ दशक के सूखे को खत्म करने का दमखम किसी टीम के पास है तो यही वह टीम है।

इमीग्रेशन ऑफिसर को मिला करारा जवाब
वैसे, एयरपोर्ट पर एक भारतीय क्रिकेट फैन जो कि इमीग्रेशन ऑफिस में काम करते हैं, उन्होंने अपने साथी जॉन पर ताना मारते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि- पिछली बार राहुल द्रविड़ कप्तान के तौर पर गुडलक लेकर आए थे और इस बार वह कोच के तौर पर ऐसा करेंगे। खैर, द्रविड़ बेहद सुलझे हुए इनसान हैं और क्रिकेट को लेकर उनकी सोच में हमेशा आपको यथार्थ की झलक देखने को मिलेगी। इसलिए द्रविड़ ने टेस्ट से पहले ये बहाना नहीं बनाया कि उनकी तैयारी में किसी तरह की कमी है।

अब बर्मिंघम की बारी
दरअसल, अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का शेड्यूल ही ऐसा है कि आपको एक सीरीज के बाद दूसरी और दूसरी के बाद तीसरी खेलने के लिए बहुत ज्यादा आराम या गैप नहीं मिलता है। बहरहाल, अब मेरे लिए भी बर्मिंघम रवाना होने का वक्त आ चला है, क्योंकि यहां देर शाम हो चुकी है और लंदन के एयरपोर्ट से सीधे बर्मिंघम का सफर करीब 2 घंटे का है। इस दो घंटे के सफर के लिए किराया करीब 90 पाउंड यानी तकरीबन 9000 रुपये। लेकिन, मुझे ये महंगाई दौरे के खत्म होने के बाद चुभेगी नहीं अगर रोहित शर्मा टेस्ट मैच जीतकर विराट कोहली को ट्रॉफी दे दें, क्योंकि इस जीत का बुनियाद तो पूर्व कप्तान कोहली ने ही रखी थी।

विराट को इस खिलाड़ी से मिलेगी टक्कर, बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बताया क्या होगी इंग्लैंड में सबसे बड़ी चुनौतीnavbharat times -IND vs ENG: साढ़े तीन बजे से नहीं शुरू होगा भारत-इंग्लैंड का टेस्ट, फैंस के लिए ECB ने किया समय में बदलावnavbharat times -Wasim Jaffer vs Michael Vaughan: फिर भी शर्म नहीं आती…! फुल फॉर्म में वसीम जाफर, इंग्लैंड पहुंचते ही माइकल वॉन से वसूली ‘लगान’navbharat times -Rishabh Pant Fifty: जहां विराट-रोहित फेल वहां ऋषभ पंत ने दिखाए तेवर, ‘पनौती’ कहने वाले मुंह छिपा रहे होंगे!



Source link