कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अप्रैल में होने जा रहे विधान सभा चुनाव से पहले राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने राज्य की CM ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘दीदी की कोशिश डर का माहौल पैदा करने की है.’
दीदी हारने की ओर कदम बढ़ा रही हैं-बाबुल सुप्रियो
बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने कहा कि बंगाल में बीजेपी का सीएम का चेहरा कौन होगा, इससे दीदी को क्या दिक्कत है? उन्होंने कहा कि केंद्र तय करेगा कि बंगाल में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा. उन्होंने दावा किया कि दीदी हारने की तरफ एक-एक कदम बढ़ा रही हैं.
‘बंगाल में इस बार होगा climate change’
उन्होंने कहा कि बंगाल का climate कुल मिलाकर अच्छा रहा है. लेकिन लेफ्ट के कुशासन और ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की निर्ममता ने बंगाल के मौसम को खराब कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस climate में बदलाव करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि दीदी ने आज बंगाल के प्रशासनिक तंत्र का राजनीतिकरण करके और राजनीति का अपराधीकरण करके प्रदेश में ऐसा माहौल बना दिया है कि लोगों को सरकार पर भरोसा नहीं रहा.
‘ममता ने राज्य में लोकतंत्र की हत्या की’
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने राज्य में लोकतंत्र की हत्या कर दी है. पूरी दुनिया में बंगाल की रेटिंग एकदम खराब हो गई है. ममता दीदी ने इन 5 सालों में केवल केंद्र सरकार की योजनाओं को ब्रेक लगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि ममता Cut Money की वजह से डरी हुई हैं. वे बाहर से आने वाले लोगों का अपमान कर रही हैं.
‘कोई भी उद्यमी बंगाल नहीं आना चाहता’
बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने कहा कि ममता दीदी प्राइवेट कंपनियों का विरोध करती हैं, लेकिन उनको समझना चाहिए कि कोरोना वैक्सीन प्राइवेट कंपनियों ने ही तैयार की है. प्राइवेट कंपनी को दीदी ने बुलाकर इतना गिफ्ट दिया, फिर भी कोई बंगाल क्यों नहीं आना चाहता. इसकी वजह ये है कि कोई भी बिजनेसमैन अगर राज्य में 100 रुपये का निवेश करता है तो आज के हालात में वह 70 रुपये गंवा देगा. उन्होंने कहा कि तृणमूल से आए लोग ही ये कहते हैं कि ममता दीदी और उनके भतीजे का बंगाल में एक सिंडिकेट है. Cut Money की वजह से बंगाल में कोई आना नहीं चाहता.
‘चुनाव आयोग के फैसले से डरी ममता’
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने बंगाल के हालात को देखते हुए 8 फेज में चुनाव का फैसला किया है. दीदी संवैधानिक संस्था पर सवाल खड़े करके अपने पद की गरिमा को खत्म कर रही हैं. चुनाव आयोग की टीम ने यहां आने के बाद राजनीतिक हत्याओं को देखकर ये फैसला किया है. ममता दीदी डर के मारे ये बयान दे रही हैं. दीदी को डर है कि अगर हर जगह पैरा मिलिट्री फोर्स रहेगी तो उनके राजनीतिक गुंडों की एक नहीं चल पाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से बंगाल पुलिस को ममता दीदी के आदेशों से मुक्ति मिल गई है.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो बोले- दूसरे जाकिर नाईक बन रहे हैं असदुद्दीन ओवैसी
‘TMC को उखाड़ फेकेंगे बंगाली’
बंगाल में राजनीतिक हिंसा पर तंज कसते हुए बाबुल (Babul Supriyo) ने कहा, ‘मैंने तो अपनी गाड़ी के आगे वाले शीशे का ऑर्डर किया हुआ है कि जब भी TMC वाले हमला करें तो तो मैं भी तैयार हूं. ये बंगाल का कल्चर नहीं, ये बंगाली अस्मिता नहीं है. इतिहास में ये चर्चा होगी कि कितनी राजनीतिक हत्याएं हुई. लेकिन ममता दीदी को शर्म नहीं आती है. तृणमूल की सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंकने का मन बंगाली बना चुके हैं.’
‘200 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी’
बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने कहा कि अमित शाह ने 2019 में कहा था कि वे राज्य में लोकसभा की 22 सीटें जीतेंगे तो लोगों को भरोसा नहीं था लेकिन हम 18 सीट जीत कर आए और 2 सीटें कम मार्जिन से हारे. इसीलिए अब अमित शाह ने 200 सीट जीतने की बात की है तो ये नामुमकिन नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा CM कैंडिडेट कौन होगा, इसको लेकर दीदी क्यों परेशान है. बीजपी एक डेमोक्रेटिक पार्टी है. हमारा कोई भी कार्यकर्ता कुछ भी बन सकता है. बंगाल में जो सेंटर तय करेगा, वही होगा. उन्होंने कहा कि ममता दीदी (Mamta Banerjee) अगर फुल टॉस बॉल फेकेंगी तो हम भी उस पर शॉट मारेंगे. उन्होंने दावा किया कि आसनसोल की सभी 7 सीटें और पूरे अंचल की 9 सीटें उनकी पार्टी जीतेगी.
VIDEO-