ERCP पर सर्वदलीय बैठक में बोले सीएम गहलोत, हम तो वसुंधरा सरकार के फैसले को आगे बढ़ाया | cm ashok gehlot all party meeting on eastern rajasthan canal project | Patrika News

108
ERCP पर सर्वदलीय बैठक में बोले सीएम गहलोत, हम तो वसुंधरा सरकार के फैसले को आगे बढ़ाया | cm ashok gehlot all party meeting on eastern rajasthan canal project | Patrika News

ERCP पर सर्वदलीय बैठक में बोले सीएम गहलोत, हम तो वसुंधरा सरकार के फैसले को आगे बढ़ाया | cm ashok gehlot all party meeting on eastern rajasthan canal project | Patrika News

हमने बीजेपी सरकार की योजना को आगे बढ़ाया
सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह योजना पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के समय बनी थी, हमने तो इस योजना को आगे बढ़ाया है। हम बीजेपी की सरकारों की तरह पूर्ववर्ती सरकारों की योजनाओं को बंद नहीं करते हैं, जिस तरह से रिफाइनरी को 4 साल के लिए बंद कर दिया गया था।

प्रधानमंत्री को याद दिलाना चाहिए उनका वादा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा किया था ।प्रधानमंत्री अलग राज्यों में जाते हैं और कोई ना कोई वादा करते हैं। ऐसे में अगर उन्हें उनका वादा याद नहीं रहता तो कम से कम उन्हें उनका वादा याद दिलाने का काम करना चाहिए ना कि इस मसले पर बयान बाजी करनी चाहिए।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी का उदाहरण देते हुए कहा कि सीपी जोशी केंद्र में 7 दिनों के लिए रेल मंत्री बनाए गए थे और सीपी जोशी ने 7 दिनों के भीतर ही भीलवाड़ा के लिए रेल कोच फैक्ट्री अलॉट करवा दी। एक केंद्रीय मंत्री का पावर यह होता है।

बीजेपी नेताओं को करना चाहिए नेतृत्व
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ईआरसीपी के मुद्दे पर सभी को मिलकर दिल्ली चलना चाहिए और इसका नेतृत्व बीजेपी के नेताओं को ही करनी चाहिए क्योंकि यह योजना आप के समय बनी थी हमने तो केवल इस योजना को आगे बढ़ाना है। इस पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आप अपने अधिकारियों को हमारे साथ दिल्ली भेजिए हम दिल्ली चलने को तैयार हैं।

राजनीति करनी होती तो सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाते
सीएम गहलोत ने कहा कि हम इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं करना चाहते हैं क्योंकि यह राजस्थान के 13 जिलों के से जुड़े लोगों का मामला है। अगर राजनीति करनी होती तो हम सर्वदलीय बैठक कभी नहीं बुलाते।

वसुंधरा-कटारिया की गैर हाजिरी पर जताई नाराजगी
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष सिंह गुलाब चंद कटारिया और बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया गैरहाजिर रहे। जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाराजगी जाहिर की। गहलोत ने कहा कि सतीश पूनिया कहीं पर पद यात्रा निकाल रहे हैं उन्हें समझना चाहिए था कि यह बैठक पदयात्रा से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर सभी लोग बैठक में आते हैं तो सबके अपने अपने सुझाव होते।

उन्होंने ने कहा कि मैं वसुंधरा राजे पर आरोप लगाता हूं कि वो बैठक में क्यों नहीं आए उन्हें बैठक में आना चाहिए था। सीएम गहलोत ने उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप वसुंधरा राजे से कहिएगा कि हम उनकी योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं उन्हें आकर हमें धन्यवाद देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने अगर कोई बात कही है उसे पूरा करने का हमारा फर्ज बनता है।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News