EPFO ऑटो सेटलमेंट लिमिट ₹1 लाख से ₹5 लाख हुई: कर्मचारियों को मेडिकल इमरजेंसी-शादी में तुरंत पैसा मिलेगा; मैन्युअल वेरिफिकेशन जरूरी नहीं

5
EPFO ऑटो सेटलमेंट लिमिट ₹1 लाख से ₹5 लाख हुई:  कर्मचारियों को मेडिकल इमरजेंसी-शादी में तुरंत पैसा मिलेगा; मैन्युअल वेरिफिकेशन जरूरी नहीं
Advertising
Advertising

EPFO ऑटो सेटलमेंट लिमिट ₹1 लाख से ₹5 लाख हुई: कर्मचारियों को मेडिकल इमरजेंसी-शादी में तुरंत पैसा मिलेगा; मैन्युअल वेरिफिकेशन जरूरी नहीं

  • Hindi News
  • Business
  • EPFO Raises Auto Settlement Limit To ₹5 Lakh For Advance Claims | Faster PF Withdrawals 2025

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

28 मार्च को श्रीनगर में हुई EPFO की कार्यकारी समिति (EC) की 113वीं बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया था।

अब PF अकाउंट से इमरजेंसी के जरूरत के समय तुरंत 5 लाख रुपए तक निकाले जा सकेंगे। एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने ऑटो सेटलमेंट ऑफ एडवांस क्लेम (ASAC) की लिमिट 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है।

Advertising

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। इससे पहले श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने 28 मार्च को श्रीनगर में हुई EPFO की कार्यकारी समिति (EC) की 113वीं बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया था।

5 लाख तक की रकम को ऑटो अप्रूवल देगा सिस्टम

Advertising

अब EPFO सदस्य 5 लाख रुपए तक का फंड ऑटो क्लेम कर सकेंगे। यानी इस रकम को निकालने के लिए EPFO अधिकारियों की मैनुअल जांच की जरूरत नहीं होगी। निकासी के लिए सॉफ्टवेयर सिस्टम ऑटो-अप्रूवल देगा। इससे पहले कर्मचारी ₹1 लाख तक का PF ऑटो क्लेम कर सकते थे।

ऑटो क्लेम क्या है?

ऑटो सेटलमेंट ऑफ एडवांस क्लेम (ASAC) या ऑटो क्लेम PF (प्रोविडेंट फंड) में एक ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर सिस्टम है। ये आपके PF निकासी या सेटलमेंट के क्लेम को बिना मैन्युअल जांच के तेजी से अप्रूव करता है।

Advertising

अगर आपका KYC (आधार, PAN, बैंक खाता) EPFO के साथ वेरिफाइड है, तो यह सिस्टम आपका क्लेम 3 से 5 दिनों में अपने-आप अप्रूव कर देता है। इसमें आपको दस्तावेज जमा करने या ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

PF निकासी इनकम टैक्स के नियम

कर्मचारी को यदि किसी कंपनी में सेवाएं देते 5 साल पूरे हो जाते हैं और वो PF निकालता है तो उस पर इनकम टैक्स की कोई लायबिलिटी नहीं होती। 5 साल की अवधि एक या इससे ज्यादा कंपनियों को मिलाकर भी हो सकती है। एक ही कंपनी में 5 साल पूरे करना जरूरी नहीं।

अगर कर्मचारी नौकरी में 5 साल पूरे होने से पहले PF खाते से 50 हजार रुपए से ज्यादा राशि निकालता है तो उसे 10% TDS चुकाना होगा। वहीं अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको 30% TDS देना होगा। हालांकि अगर कर्मचारी फॉर्म 15G/15H सब्मिट कराता है तो कोई TDS नहीं काटा जाता है।

जल्द ही UPI-ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा

केंद्र सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द गई बड़े बदलाव की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार EPFO 3.0 के मसौदे के अनुसार कर्मचारियों को जल्द ही ATM और UPI से सीधे PF का पैसा निकालने की सुविधा मिल सकती है।

EPFO 3.0 के तहत, PF खाताधारकों को विड्रॉल कार्ड मुहैया कराए जाएंगे। यह पूरी तरह से बैंक ATM कार्ड की तरह होगा। नई सुविधा के तहत एक तय रकम ही निकाली जा सकेगी। इससे ये होगा कि कर्मचारी इमरजेंसी के लिए पैसे तो निकाल सकेगा, लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी पर्याप्त राशि अकाउंट में सुनिश्चित रहेगी।

ATM और UPI से PF का पैसा कैसे निकाल सकते हैं?

इस नई प्रोसेस में EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को एक विशेष ATM कार्ड जारी करेगा, जो उनके PF अकाउंट से लिंक होगा। इस कार्ड का इस्तेमाल करके सब्सक्राइबर्स ATM मशीनों से सीधे अपने PF का पैसा निकाल सकेंगे।

वहीं UPI से पैसा निकालने के लिए आपको अपने PF अकाउंट को UPI से लिंक करना होगा। इसके बाद सब्सक्राइबर्स PF का पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे।

नौकरी जाने पर एक महीने के बाद निकाल सकेंगे PF का 75% पैसा

PF विड्रॉल के नियम के तहत अगर किसी मेंबर की नौकरी चली जाती है तो वह 1 माह के बाद PF अकाउंट से 75% पैसा निकाल सकता है। इससे वह बेरोजगारी के दौरान अपनी जरूरतें पूरी कर सकता है। PF में जमा बाकी 25% हिस्से को जॉब छूटने के दो महीने बाद निकाला जा सकता है।

खबरें और भी हैं…

  • रेल किराया बढ़ाने की तैयारी, 1 जुलाई से लागू होगा: AC में 1000 किमी के सफर पर ₹20 ज्यादा लगेंगे, 5 सवाल-जवाब से समझें बदलाव

    0:25
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • सोना ₹2,060 गिरकर ₹97,288 पर आया: चांदी ₹1,165 फिसलकर ₹1.06 लाख किलो बिक रही, इजराइल-ईरान सीजफायर से गिरावट

    1:03
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • डे-हाई से 1000 अंक गिरकर 82,055 पर बंद हुआ सेंसेक्स: निफ्टी 25,000 के ऊपर पहुंचा; मेटल और बैंकिंग शेयरों में तेजी रही

    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेस का IPO 26 जून को ओपन होगा: 30 जून तक निवेश का मौका, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,985; एग्रोकेमिकल्स बनाती है कंपनी

    • कॉपी लिंक

    शेयर

BUSINESS की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BUSINESS
News

Advertising