ENG vs IND: इंग्लैंड को 10 विकेट से हारा भारत ने रचा इतिहास, शमी, बुमराह रोहित और शिखर ने हासिल किया ये मुकाम | India Beat England by 10 wickets in 1st ODI shikhar dhawan, Jasprit bumrah, mohammad shami all records | Patrika News

87
ENG vs IND: इंग्लैंड को 10 विकेट से हारा भारत ने रचा इतिहास, शमी, बुमराह रोहित और शिखर ने हासिल किया ये मुकाम | India Beat England by 10 wickets in 1st ODI shikhar dhawan, Jasprit bumrah, mohammad shami all records | Patrika News


ENG vs IND: इंग्लैंड को 10 विकेट से हारा भारत ने रचा इतिहास, शमी, बुमराह रोहित और शिखर ने हासिल किया ये मुकाम | India Beat England by 10 wickets in 1st ODI shikhar dhawan, Jasprit bumrah, mohammad shami all records | Patrika News

किसी भी देश के खिलाफ भारत की 10 विकेट से यह 7वीं जीत थी। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उनकी यह पहली जात है। इतना ही नहीं इंग्लैंड को इंग्लैंड में 10 विकेट से हराने वाली भारत दुनिया की पहली टीम बन गई है। इंग्लैंड को 11 साल बाद इतनी बुरी हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले 3 भारतीय तेज गेंदबाज

इससे पहले 2011 वर्ल्डकप के क्वार्टरफाइनल में श्रीलंका ने उन्हें 10 विकेट से रौंदा था। भारत इससे पहले 1975 में पूर्वी अफ्रीका को लीड्स में, 1984 में श्रीलंका को शारजाह में, 1997 डब्ल्यूआई को पोर्ट ऑफ स्पेन में, 1998 में ज़िम्बाब्वे को शारजाह में, 2001 में केन्या को ब्लोमफ़ोन्टेन में, 2016 में एक बार फिर ज़िम्बाब्वे को हरारे में 10 विकेट से हारा चुका है।

रोहित शर्मा और शिखर धवन लंबे समय बाद भारत के लिए साथ खेलते नजर आए। इंग्लैंड के 111 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित और धवन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। रोहित और धवन के बीच वनडे में 18वीं बार शतकीय साझेदारी हुई।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया

वहीं ‘द ओवल’ मैदान में यह उनकी चौथी शतकीय साझेदारी है। एक ही मैदान में चार शतकीय साझेदारी करने वाली यह तीसरी जोड़ी है। इससे पहले पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम उल हक बुलावायो में चार बार ऐसा कर चुके हैं। वहीं ज़िम्बाब्वे के दिग्गज हैमिल्टन मसाकाद्जा और ब्रेंडन टेलर भी बुलावायो में ऐसा कर चुके हैं।

वहीं सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी के मामले में धवन और रोहित की जोड़ी 18 शतकीय साझेदारीके साथ तीसरे नंबर पर आ गई है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सौरव गांगुली-सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। दोनों ने 26 बार ऐसा किया है।

वहीं श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान-कुमार संगकारा ने 20 बार ऐसा किया है। पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी के मामले में यह जोड़ी चौथे नंबर ओर है। धवन और रोहित ने मिलकर अबतक 5015 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में भी टॉप पर गांगुली-सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। दोनों ने मिलकर 6609 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ वनडे आंकड़ों की बात की जाये तो इसमें वकार यूनुस और गैरी गिल्मर जैसे दिग्गजों के साथ जसप्रीत बुमराह का नामा भी शामिल हो गया है। बुमराह ने इस मैच में 19 रन देकर 6 विकेट झटके। यह भारत के लिए वनडे में तीसरे सबसे अच्छे आंकड़े हैं।

वहीं सबसे कम गेंदों में 150 वनडे विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शामी का नाम 5वे नंबर पर आ गया है। शामी ने 4071 गेंदों पर यह कारनामा किया है। वहीं सबसे कम मैचों में 150 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामी तीसरे नंबर पर हैं।





Source link