जानिए तत्काल टिकट बुक कराने के नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी

225

भारतीय रेल में हर दिन करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। यात्रा करने के लिए लोगों को बहुत बारी तत्तकाल टिकट बुक कराने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों की ही बर्बादी होती है। दुसरी तरफ़ भारतीय रेलवे इतनी मजबूत भी नहीं हैं कि वह लोगों की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई कर सके। इसी समस्या से बचाने के लिए आईये हम आपको बताते है वो नियम जिससे आपको नहीं होगी रेल यात्रा के दैरान कोई भी परेशानी। ये वो नियम है भारतीय रेलवे के जिसे मालूम रखना हर रेल यात्री के लिए ज़रुरी हैं।

imgpsh fullsize 1 3 -

1 बुकिंग शुरु होने के आधे घंटे तक अधिक्रत एजेंट तत्काल टिकट नहीं बुक कर सकते हैं।

2 सिंगर यूजर आईडी से एक दिन में सिर्फ़ दो टिकट ही बुक करा सकते हैं.

3 आपने टिकट बुकिंग कैंसल की तो आप रिफंड के हकदार नहीं होंगे। जबकि, सामान्य टिकट में आपको रिफंड की सुविधा मिलती हैं।

4 रेलवे नें रजिस्ट्रेशन, लॉग इन और बुकिंग पेजों पर कैप्चा कोड की भी व्यवस्था कर रखी हैं। यह इसलिए किया गया है कि आटोमेशन के जरिए फ्रर्जीवाड़ा रोका जाए। आए दिन अख़बारों में ठगी की ख़बरें आती हैं।

5 इंटरनेट बैंकिंग के लिए वन टाइम पॉसवर्ड (OTP) की भी व्यवस्था कर रखी हैं।

6 कोई भी डुप्लीकेट टिकट जारी नहीं कराई जाएगी।

7 यात्रा के दौरान टिकट के ऊपर जिस यात्री का मूल पहचान दिखाया गया हैं उसी यात्री को वह पहचान पत्र यात्रा के दौरान दिखाना भी होगा।

तो ये थे तत्काल टिकट बुक कराने के रेलवे के वो नियम जिन्हें जानकर आप आसानी से कर सकते है रेल की यात्रा।