Ekta Kapoor की मांग में दिखा सिंदूर, क्या है माजरा? Video हो रहा वायरल

433
Ekta Kapoor की मांग में दिखा सिंदूर, क्या है माजरा? Video हो रहा वायरल
Advertising
Advertising

नई दिल्ली: एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपनी बेस्ट फ्रेंड और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) के साथ कल रात नजर आईं. एक्ट्रेस के साथ एकता का एक वीडियो भी सामने आया है. अब इसी वीडियो को लेकर एकता के फैंस उनसे सवाल पूछ रहे हैं. लोग जानना चाहते हैं कि क्या एकता ने शादी कर ली है.

वीडियो में नजर आ रही एकता की भरी मांग

दरअसल, एकता कपूर (Ekta Kapoor)  अपनी दोस्त अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) की डिलीवरी के बाद उनके साथ थीं. वहीं से उन्होंने एक वीडियो लोगों के बीच साझा किया. इस वीडियो में एकता मांग में सिंदूर लगाई नजर आईं. अब लोग ये जानना चाहते हैं कि क्या एकता ने शादी कर ली हैं या नहीं. एकता की मांग में सिदूर क्यों है, ये अब सभी जानना चाहते हैं कि आखिर क्या माजरा है.

फैंस कर रहे हैं सवाल

Advertising

एकत कपूर (Ekta Kapoor) के इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर के यही सवाल कर रहे हैं. वे बार-बार ये पूछ रहे हैं कि एकता ने आखिर मांग क्यों भरी है. एकता कपूर ने इस पर अब तक कुछ भी नहीं किय है. वैसे कई लोग ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि एकता काफी धार्मिक हैं. ऐसे में उनका टीका थोड़ा ऊपर लग गया है. अब असल वजह क्या है ये तो एकता ही बता सकती हैं.

अनीता बन गई हैं मां

बता दें, एकता (Ekta Kapoor)  की दोस्त अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) ने हेल्दी बेबी को जन्म दिया है. वे अब एक बेटे की मां बन गई हैं. अनीता के पति रोहित रेड्डी ने इस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वे एक बेबी बॉय के पापा बन गए हैं.

एकता ने किया था बेबी शावर पार्टी का आयोजन

कुछ दिनों पहले अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) की दोस्त एकता कपूर ने बेबी शावर पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के कई नामी लोग पहुंचे थे. एकता कपूर (Ekta Kapoor)  पहले से ही अनीता के आने वाले बेबी को लेकर काफी एक्साइटेड थीं.

Advertising

ये भी पढ़ें: NDA vs Twitter: बढ़ सकता है टकराव, स्वदेशी Koo App पर स्विच हुए एक और BJP नेता

Source link

Advertising