Eknath Shinde News: खुद अपनी लकीर बड़ी करेंगे, दूसरों की मिटाने पर यकीन नहीं… 2024 ओपिनियन पोल पर शिंदे का उद्धव पर निशाना

215
Eknath Shinde News: खुद अपनी लकीर बड़ी करेंगे, दूसरों की मिटाने पर यकीन नहीं… 2024 ओपिनियन पोल पर शिंदे का उद्धव पर निशाना

Eknath Shinde News: खुद अपनी लकीर बड़ी करेंगे, दूसरों की मिटाने पर यकीन नहीं… 2024 ओपिनियन पोल पर शिंदे का उद्धव पर निशाना

मुंबई: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट के बीच रस्साकशी का दौर जारी है और इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिल सकता है। अगर देश में इस वक्त चुनाव हो जाएं तो महाराष्ट्र में बीजेपी को सबसे अधिक सीटें मिलती नजर आ रही हैं। इंडिया टीवी के सर्वे मूड ऑफ नेशंस के मुताबिक, देश में अगर इस वक्त चुनाव होते हैं तो महाराष्ट्र की 48 सीटों में से बीजेपी को 26, ठाकरे गुट वाली शिवसेना को 3, शिंदे गुट वाली शिवसेना को 11, एनसीपी को 6 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान है। सर्वे के मुताबिक, लोग एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में पसंद कर रहे हैं।

एकनाथ शिंदे ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दिया। उन्होंने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, ‘नरेंद्र मोदी विकास कार्यों को बढ़ा रहे हैं, ये बहुत बड़ी बात है। उन्होंने पहले देश को सुरक्षित रखने का काम किया जैसे कई लोग कहते थे कि कश्मीर हाथ से चला जाएगा लेकिन 370 हटाने का काम भी पीएम और गृहमंत्री ने किया है। हमारे शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का भी यही सपना था कि कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया जाए। आज अगर वह जिंदा होते तो बहुत खुश होते।’

Maharashtra Politics: शिंदे- फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में देरी क्यों? नाना पटोले ने बताई यह वजह

शिंदे ने गिनाए सरकार के काम
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया, ‘कई ऐसे विकास के काम जैसे ‘हर घर जल’, ‘घर-घर बिजली’, ‘उज्जवला योजना’ से महिलाओं की तकलीफ दूर की। भ्रष्टाचार मुक्त यह कारवां पिछले 8 सालों से चल रहा है। देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाने का काम मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है।’ सीएम शिंदे ने कहा, ‘लोगों का प्यार है एक महीना होने जा रहा है। जिम्मेदारी भी बढ़ी है। पहली कैबिनेट बैठक में किसानों को जो रेग्युलर लोन पेड कर रहे थे उसे 50 हजार रुपये इंसेटिव करने का फैसला किया और उसे तुरंत अमल करने का निर्देश दिया।’

शिंदे ने बताया, ‘लोगों की मांग थी कि पेट्रोल डीजल के दाम कम हो जाए। हमने आते ही 5 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 3 रुपये प्रति लीटर डीजल में कम कर दिए। पानी जो समुंदर में बहकर जाता था उससे जो सूखा पीड़ित इलाके हैं मराठवाड़ा जैसे उसमें डायवर्ट करने का फैसला लिया है।’ शिंदे ने बताया कि मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला भी लिया, हेल्थ और एजुकेशन सिस्टम पर फोकस है।’

‘किसी को नीचे दिखाना स्वभाव नहीं’
उद्धव ठाकरे गुट के साथ जारी जंग को लेकर शिंदे ने कहा, ‘हम बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को आगे लेकर जा रहे हैं। ये लोगों ने स्वीकार किया है इसलिए सभी जगह से भारी समर्थन मिल रहा है। हम विकास की राह में आगे बढ़ रहे हैं। हम शिवसेना प्रमुख के रूप में आगे बढ़ रहे हैं। यही लोगों को पसंद है। किसी को नीचे दिखाना हमारा स्वभाव नहीं, हम काम करके अपनी रेखा को आगे बढ़ाएंगे। किसी की रेखा को पोंछने का काम नहीं करते।’

‘2019 में बीजेपी-शिवसेना को लोगों ने वोट किया था’
एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘2019 में बीजेपी शिवसेना को लोगों का जनमत था। जब हमारे कैंडिडेट वोट मांगने गए थे, तब हमारे हिंदू हृदय सम्राट ठाकरे और मोदी की फोटो लगाकर प्रचार हुआ था। लोगों ने बीजेपी शिवसेना गठबंधन को वोट किया था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ऐसा नहीं हुआ। ढाई साल बाद हमने उस गलती को दुरुस्त किया जो बालासाहब और मोदी चाहते थे।

शिवसेना में टूट से किसे फायदा?
ओपिनियन सर्वे में सामने आया है कि महाराष्ट्र में शिवसेना में दो फाड़ से बीजेपी को सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है। सर्वे के नतीजों के मुताबिक, बीजेपी को 28 फीसदी, एनसीपी को 21, कांग्रेस को 17 और राज ठाकरे की एमएनएस को 14 फीसदी फायदा मिलने का अनुमान है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News