कॉलेज के दिनों में Honey Singh करते थे ऐसा धमाकेदार डांस, पुराना वीडियो हुआ वायरल

217
कॉलेज के दिनों में Honey Singh करते थे ऐसा धमाकेदार डांस, पुराना वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: सेलेब्स की पुराने वीडियो देखने को अक्सर फैंस एक्साइटेड रहते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा ही वीडियो देखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर लाए हैं  रैपर हनी सिंह (Honey Singh) का एक थ्रोबैक वीडियो. इस वीडियो में हनी सिंह (Honey Singh) अपने डांसिंग का जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं.

नाचते दिखे हनी सिंह

हनी सिंह (Honey Singh) अपने कॉलेज के दिनों में काफी क्यूट लगते थे और इस बात का सबूत उनका ये थ्रोबैक वीडियो है. यह वीडियो किसी इवेंट का लग रहा है जिसमें हनी सिंह (Honey Singh) परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.

माइक में बोल रहे हैं हनी सिंह

वीडियो में वह माइक लेकर बोलते हैं, बार-बार सबके नाम अनाउंस करने में बहुत देर हो रही है. अगर कोई और आना चाहता है तो आ जाए. जिनके नाम अनाउंस हो चुके हैं वो निकल गए हैं, जिनका नाम स्किप हो गया था अगर वो वापस आ गए हैं और पार्टिसिपेट करना चाहते हैं तो आ जाएं प्लीज वर्ना हम इसी से रिजल्ट फाइनलाइज कर लेंगे. इसके बाद हनी सिंह (Honey Singh Dance) डांस करते दिखाई देते हैं.

हनी सिंह का असली नाम

आपको बता दें, हनी सिंह (Honey Singh) होशियारपुर में एक सिख परिवार में जन्मे हैं और उनका असली नाम हिरदेश सिंह है. हनी सिंह ने अपने फैंस को देसी और अंग्रेजी दोनों गानों पर नचाया. उनके गाए गानों और उनके रैप के उनके फैंस दीवाने हो गए. वो जो भी गाते थे वो हिट साबित होता था लेकिन साल 2014 में हनी सिंह (Honey Singh) अचानक गायब हो गए.

ये भी पढ़ें: राम नवमी को छोड़ कर किस अन्य अवसर पर राम जी की पूजा होती है?

Source link