DU: सब्जेक्ट में बीकॉम टॉप पर, कॉलेज में किरोड़ीमल है स्टूडेंट की पहली पसंद, देखें किन कॉलेजों को चुना स्टूडेंट्स ने h3>
बीकॉम सबसे पसंदीदा कोर्स
डीयू में सीयूईटी के जरिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स का सबसे पसंदीदा कोर्स बीकॉम बना है। इसके बाद बीकॉम ऑनर्स, फिर बीए इंग्लिश ऑनर्स और फिर पॉलिटिकल साइंस के लिए स्टूडेंट्स ने अपनी पसंद भरी। इनके बाद टॉप 10 कोर्सों में हिस्ट्री ऑनस के लिए 44446 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया। बीए प्रोग्राम के तीन कॉम्बिनेशन हिस्ट्री+पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश+पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश+इकोनॉमिक्स के लिए भी हजारों स्टूडेंट्स ने अपनी प्रेफरेंस भरी है। साइकोलॉजी, जर्नलिज्म और कंप्यूटर साइंस ऑनर्स के लिए भी कई स्टूडेंट्स रेस में हैं।
किरोड़ीमल टॉप, इसके के बाद हिंदू
नॉर्थ कैंपस के किरोड़ीमल कॉलेज में इस बार 1.61 लाख स्टूडेंट्स एडमिशन चाहते हैं। हिंदू कॉलेज दूसरे और हंसराज कॉलेज तीसरे नंबर पर है। फिर पसंद हैं- रामजस कॉलेज, श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, एसजीटीबी खालसा कॉलेज, एआरएसडी कॉलेज, डीसीएसी और रामानुजन कॉलेज। इन कॉलेजों में 1.27 लाख से लेकर 1.56 लाख स्टूडेंट्स ने अपनी प्रेफरेंस भरी है।
80% स्टूडेंट्स सीबीएसई वाले
हर बार की तरह सीबीएसई के सबसे ज्यादा 198490 स्टूडेंट्स ने डीयू के लिए अप्लाई किया है। इसके बाद 9413 स्टूडेंट्स ने सीआईएससीई, 7880 ने बिहार बोर्ड, 7633 ने यूपी बोर्ड से अप्लाई किया है। वहीं, दिल्ली के 88036 स्टूडेंट्स ने ऐप्लिकेशन भरी है। उत्तर प्रदेश के 55685, हरियाणा के 23442 और बिहार के 17919 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। डीयू आज यानी 27 जुलाई शाम 5 बजे प्रेफरेंस को लॉक कर देगा। 29 जुलाई शाम 5 बजे सिम्युलेटेड लिस्ट निकाली जाएगी। 29 जुलाई से 30 जुलाई तक स्टूडेंट्स को कॉलेज-कोर्स के कॉम्बिनेशन की वरीयता को बदलने के लिए मौका मिलेगा। पहली लिस्ट 1 अगस्त को जारी होगी।