DSP Surender Singh: हरियाणा के मेवात में अवैध खनन रोकने गए डिप्टी एसपी सुरिंदर सिंह की खनन माफियाओं ने की हत्या, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

196
DSP Surender Singh: हरियाणा के मेवात में अवैध खनन रोकने गए डिप्टी एसपी सुरिंदर सिंह की खनन माफियाओं ने की हत्या, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

DSP Surender Singh: हरियाणा के मेवात में अवैध खनन रोकने गए डिप्टी एसपी सुरिंदर सिंह की खनन माफियाओं ने की हत्या, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

Curated by Satyakam Abhishek | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jul 19, 2022, 2:15 PM

DSP Surender Singh News: हरियाणा के मेवात में डिप्टी एसपी सुरिंदर सिंह की खनन माफियाओं ने कुचलकर हत्या कर दी है। सिंह खनना माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए गए थे। अवैध खनन के खिलाफ इस इलाके में पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहती है।

 

हरियाणा के मेवात में डीएसपी सुरिंदर सिंह की हत्या

हाइलाइट्स

  • हरियाणा के मेवात में डीएसपी सुरिंदर सिंह को डंफर से कुचलकर हत्या
  • मेवात के नूंह में खनन की इजाजत नहीं है, पुलिस कार्रवाई के लिए गई थी
  • इसी साल रिटायर होने वाले थे सुरिंदर सिंह
नूंह: हरियाणा के मेवात में खनन माफियाओं (Mewat Mining Mafia) ने एक डीएसपी की हत्या कर दी है। डिप्टी एसपी सुरिंदर सिंह (DSP Surender Singh Killed) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। अवैध खनन पर कार्रवाई के दौरान ही माफियाओं ने ट्रक डिप्टी एसपी पर चढ़ा दिया। इस घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर फरार हो गया।

खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए गए थे डीएसपी

खबरों के मुताबिक डिप्टी एसपी सुरिंदर सिंह खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए गए थे। इसी दौरान डिप्टी एसपी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नूंह के तवाडू के डिप्टी एसपी पद पर सुरिंदर सिंह तैनात थे। बताया जा रहा है कि सुरिंदर सिंह ने पत्थर से भरे एक डंफर को रोकने की कोशिश की थी। तभी ड्राइवर ने डंफर ही सिंह पर चढ़ा दिया।

इसी साल रिटायर होने वाले थे सुरिंदर सिंह
बताया जा रहा है कि डिप्टी एसपी सुरिंदर सिंह इसी साल रिटायर होने वाले थे। पचगांव की पहाड़ियों में डिप्टी एसपी का शव मिला है। हरियाणा के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस इलाके में खनन की इजाजत नहीं है।

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस आरोपियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिसबल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि डीएसपी की हत्या के बाद राज्य सरकार भी एक्टिव हो गई और दोषियों की धड़पकड़ की कार्रवाई तेज कर दी गई है। डिप्टी एसपी की हत्या पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : haryana mewat nuh dsp killed by mining mafia
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News