घरेलू हिंसा का शिकार ये पति ,मदद की गुहार लिए पहुंचा पुलिस स्टेशन

391

ग्रेटर नॉएडा के दनकौर इलाके से एक बहुत दिलचस्प एवम हैरान करने वाली खबर आई है l आपको बता दें कि दनकौर कोतवाली में एक पति अपनी पत्नी से इतना परेशान हो गया कि मदद के लिए उसे कानून का दरवाज़ा खटखटाना पड़ा l यह व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ उसी एरिया की एक कॉलोनी में रहता है l
आपको बता दें कि ,तीन साल पहले इनकी शादी हुई थी l बीवी पे आरोप लगाते हुए व्यक्ति बोला कि पिछले कई महीनों से उसकी पत्नी उसे दहेज़ उत्पीडन में जेल भिजवाने की धमकियां देकर घर का सारा काम करवा रही है l उसने पत्नी को समझाने की कोशिश कि लेकिन पत्नी पे कोई असर नही हुआ l उसकी धमकियां फिर भी कम नही हुई l थक-हार कर पुलिस को शिकायत करने के अलावा पति के पास और कोई दूसरा रास्ता नही थाl

दहेज़ उत्पीडन की धमकी देकर घर का सारा काम करवाती थी l 

ख़बरों के अनुसार , पति रोते हुए थाने पहुंचा, उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई कि मेरी बीवी मझसे घर का सारा काम करवाती है , कपड़े  धुलवाती है , खाना बनवाती है ,पोंछा भी लगवाती है l और अगर में कुछ करने से मना करता हूँ तो ,दहेज़ उत्पीडन के झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है l उसने बताया ,इससे तंग आकर उसे नौकरी छोडनी पड़ गयी है l इस मामले में उसके मायके भी शिकायत की लेकिन तबसे वो और ज्यादा परेशान करने लगी है l
हर रोज़ सारा काम करने के चक्कर में वह रोज़ ऑफिस लेट पहुंचता था ,इसलिए उसे नौकरी भी छोडनी पड़ गयीl
इस मामले को देखते हुए पुलिस का कहना है ,यह पति -पत्नी का घरेलू विवाद है l इसे परिवार परामर्श केंद्र की मदद से सुलझाएगा l

Husband reaches police station 1 news4social -

पुरुषों के साथ भी इस तरह की घटनाएं होती है ,बहुत सारे ऐसे मुद्दे भी देखे गये है जहाँ एक तरफ़ा पुलिस और प्रशासन केवल महिला की बात पर विश्वास करती है l ऐसा नही है कि हर बार पुरुष गलत और एक महिला सही होगी या एक महिला गलत और पुरुष सही ही होगा l घरेलू हिंसा -घरेलू हिंसा है चाहे उसका शिकार एक पत्नी हो या पति l