Advertising

DIG ने किया पुलिस लाइन और SSP ऑफिस का निरीक्षण: DIG अजय साहनी ने दिए व्यवस्थाएं सुधारने के सख्त निर्देश – Bareilly News

0
DIG ने किया पुलिस लाइन और SSP ऑफिस का निरीक्षण:  DIG अजय साहनी ने दिए व्यवस्थाएं सुधारने के सख्त निर्देश – Bareilly News

Advertising

DIG ने किया पुलिस लाइन और SSP ऑफिस का निरीक्षण: DIG अजय साहनी ने दिए व्यवस्थाएं सुधारने के सख्त निर्देश – Bareilly News

Advertising

निरीक्षण करते DIG अजय साहनी, उनके साथ मौजूद SSP और एसपी सिटी

Advertising

बरेली के डीआईजी अजय साहनी ने बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन और एसएसपी दफ्तर का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली और फिर एक-एक शाखा का दौरा कर वहां की स्थिति देखी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ कहा कि सभी काम समय से और

.

Advertising

पुलिस लाइन का निरीक्षण करते DIG अजय साहनी, उनके साथ मौजूद SSP और एसपी सिटी और अन्य पुलिसकर्मी

Advertising

परेड से हुई शुरुआत

डीआईजी सबसे पहले पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पहुंचे, जहां उन्होंने जवानों की परेड की सलामी ली। इसके बाद क्वार्टर गार्ड और शस्त्रागार (हथियार रखने की जगह) का मुआयना किया। उन्होंने देखा कि हथियारों की सफाई और रिकॉर्ड की व्यवस्था सही है या नहीं।

Advertising

निरीक्षण करते DIG अजय साहनी, उनके साथ मौजूद SSP और एसपी सिटी

गाड़ियों, फील्ड यूनिट और घोड़ों की भी जांच

Advertising

निरीक्षण के दौरान डीआईजी अजय साहनी ने मोटर ट्रांसपोर्ट शाखा, फील्ड यूनिट और घुड़साल (घोड़े रखने की जगह) को भी देखा। उन्होंने वहां की साफ-सफाई, मेंटेनेंस और अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

निरीक्षण करते DIG अजय साहनी, उनके साथ मौजूद SSP और एसपी सिटी

भर्ती से पहले तैयारी दुरुस्त करने के निर्देश

जल्द ही पुलिस भर्ती में आए नए जवानों के प्रशिक्षण शुरू होने हैं। इसे ध्यान में रखते हुए डीआईजी ने बैरक, टॉयलेट, मैस और कक्षाओं जैसी ज़रूरी सुविधाओं की जांच की और कहा कि भर्ती से पहले सब कुछ दुरुस्त कर लिया जाए।

निरीक्षण करते DIG अजय साहनी, उनके साथ मौजूद SSP और एसपी सिटी

एसएसपी ऑफिस का भी दौरा

इसके बाद डीआईजी एसएसपी ऑफिस पहुंचे और वहां की अलग-अलग शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने दफ्तर की कामकाज की शैली देखी और काम को और बेहतर बनाने के लिए कुछ जरूरी सुझाव दिए।

पेंशनरों और अभियोजन अधिकारियों से मुलाकात

निरीक्षण के बाद डीआईजी ने पुलिस से रिटायर हुए लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनकी समस्याएं जल्दी सुलझाई जाएं। इसके साथ ही अभियोजन से जुड़े अधिकारियों से भी बैठक कर काम में पारदर्शिता और गति लाने को कहा।

कई वरिष्ठ अफसर रहे मौजूद

इस मौके पर एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल समेत कई पुलिस अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising