DIG कलानिधि नैथानी पहुंचे ललितपुर, अपराधियों को दे डाली चेतावनी, इन पर होगी बड़ी कार्रवाई | DIG Kalanidhi Naithani reached Lalitpur and gave big warning | News 4 Social

4
DIG कलानिधि नैथानी पहुंचे ललितपुर, अपराधियों को दे डाली चेतावनी, इन पर होगी बड़ी कार्रवाई | DIG Kalanidhi Naithani reached Lalitpur and gave big warning | News 4 Social


DIG कलानिधि नैथानी पहुंचे ललितपुर, अपराधियों को दे डाली चेतावनी, इन पर होगी बड़ी कार्रवाई | DIG Kalanidhi Naithani reached Lalitpur and gave big warning | News 4 Social

ललितपुरPublished: Jan 12, 2024 08:04:44 pm

जबसे झांसी मंडल उप महानिरीक्षक का कलानिधि नैथानी ने चार्ज संभाला है। तब से लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। शुक्रवार को उन्होंने ललितपुर का दौरा किया। जिसमें भू-माफियाओं से लेकर खनन माफियाओं तक को चेतावनी दे डाली है।

DIG Kalanidhi Naithani meeting with police officers in Lalitpur

ललितपुर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते DIG कलानिधि नैथानी।

शुक्रवार को डीआईजी कलानिधि नैथानी ललितपुर पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर लिया। इसके बाद एसपी मो. मुस्ता और सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने महिला संबंधी अपराधों, शीतकालीन ऋतु में घटित होने वाले अपराधों, विभिन्न संगीन अपराधों, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए।