DIG कलानिधि नैथानी ने झांसी पुलिस के साथ की बैठक, बोले- पीड़िता के साथ परिवार को मिले सुरक्षा | DIG Kalanidhi Naithani Heartfelt Meeting Jhansi Police Sparks | News 4 Social

13
DIG कलानिधि नैथानी ने झांसी पुलिस के साथ की बैठक, बोले- पीड़िता के साथ परिवार को मिले सुरक्षा | DIG Kalanidhi Naithani Heartfelt Meeting Jhansi Police Sparks | News 4 Social


DIG कलानिधि नैथानी ने झांसी पुलिस के साथ की बैठक, बोले- पीड़िता के साथ परिवार को मिले सुरक्षा | DIG Kalanidhi Naithani Heartfelt Meeting Jhansi Police Sparks | News 4 Social

झांसीPublished: Jan 10, 2024 06:29:59 am

झांसी मंडल के नए DIG अपनी रेंज के हर जनपद में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। झांसी में भी उन्होंने बैठक की और पीड़िता के साथ उसके परिवार को भी सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया।

DIG Kalanidhi Naithani holding a meeting at Jhansi Police Lines

DIG कलानिधि नैथानी झांसी पुलिस लाइन में बैठक करते हुए।

उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद के पुलिस सभागार में डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बैठक का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए। साथ ही शासन की मंशा के अनुसार काम करने के साथ ही महिला संबंधी अपराधों पर तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने और पीड़िता के साथ ही उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने पर जोर दिए।