Dial 100 Trailer: एक फोन कॉल ने बदल दी मनोज बाजपेयी की जिंदगी, सस्‍पेंस से भरा है ट्रेलर

196


Dial 100 Trailer: एक फोन कॉल ने बदल दी मनोज बाजपेयी की जिंदगी, सस्‍पेंस से भरा है ट्रेलर

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) ने बीते दिनों अपनी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) से खूब सुर्ख‍ियां बटोरीं। थ्र‍िलर-ड्रामा सीरीज में श्रीकांत के रोल में उन्‍होंने समां बांध दिया। मनोज बाजपेयी अब एक बार फिर थ्र‍िलर फिल्‍म से ऐसा ही जादू चलाने की तैयारी में हैं। उनकी फिल्‍म ‘डायल 100’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें वह एक पुलिस अफसर की भूमिका में हैं। वह एक पुलिस इमरजेंसी कॉल सेंटर में काम रहे हैं और इसी बीच एक दिन एक फोन कॉल उनकी जिंदगी बदल देता है। फिल्‍म में मनोज बाजपेयी के साथ नीना गुप्‍ता (Neena Gupta) और साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) भी हैं।

फोन कॉल का पीछा और सस्‍पेंस
‘डायल 100’ की कहानी साल 2013 में रिलीज हॉलिवुड साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘द कॉल’ से मिलती जुलती है। मनोज बाजपेयी इसमें निख‍िल सूद की भूमिका में हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक रात उन्‍हें कॉल सेंटर में एक महिला सीमा पल्‍लव का फोन आता है। वह बताती हैं कि उन्‍होंने एक बंदूक खरीदी है और अपनी जान देने वाली हैं। इसके बाद फोन कॉल और उसका पीछा करने का दौर चलता रहता है। फोन करने वाली महिला सीमा के किरदार में नीना गुप्‍ता हैं, जबकि साक्षी तंवर ने फिल्‍म में मनोज बाजपेयी की पत्‍नी प्रेरणा सूद का रोल प्‍ले किया है।

6 अगस्‍त को ओटीटी पर होगी रिलीज
मनोज बाजपेयी की यह फिल्‍म ओटीटी प्‍लेटफॉर्म ‘जी5’ पर 6 अगस्‍त से स्ट्रीम होगी। फिल्‍म के बारे में मनोज बाजपेयी कहते हैं कि यह एक अनूठी फिल्म है, जिसमें बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न हैं। मनोज का दावा है कि फिल्‍म की कहानी दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी।

बीते कल में छ‍िपी है आज की सच्‍चाई
दिलचस्‍प बात यह है कि ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि निखल सूद को आए फोन कॉल का संबंध उनके बीते हुए कल से है। यही नहीं, यह भी पता चलता है कि यह फोन कॉल इमरजेंसी कॉल सेंटर से ही किया जा रहा था। इसमें कोई दोराय नहीं है कि ट्रेलर दिलचस्‍प है। बाकी फिल्‍म कैसी होगी और दर्शकों का कितना मनोरंजन कर पाएगी यह तो रिलीज के बाद ही कहा जा सकता है।

इस तरह की और फिल्में /वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्म्स देखने के लिए यहां क्लिक करें।

The Family Man 3: …तो अगली बार चीन से दो-दो हाथ करते नजर आएंगे मनोज बाजपेयी?



Source link