दिल्ली में पेट्रोल, डीजल के दामों में लोगों को मिली राहत

164

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली में पेट्रोल 25 अप्रैल के बाद 73 रूपये प्रति लीटर से नीचे आया है तो वही डीजल 10 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. कंपनियों ने गुरूवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती कर लोगों को थोड़ी राहत दी है.

बता दें कि देश की मुख्य तेल कंपनियों ने गुरूवार को पेट्रोल के दामों को कम कर दिया है. जिसमें दिल्ली, कोलकत्ता और चेन्नई में 16 पैसे, जबकि मुंबई में 15 पैसे प्रति लिटर कम किया है. वहीं, डिजल के दामों में दिल्ली में 10 पैसे, कोलकत्ता में 8 पैसे तथा मुंबई और चेन्नई में 7 पैसे कम किये है.

petrol pump 1 -

इडियंन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत लगभग 72.84 रूपये, 74.88 रूपये ,78.44 रूपये, 75.63 रूपये, हो गया है, वहीं डिजल की कीमतों में कटौती होने के बाद चारों शहरों में 68.32 रूपये, 69.74 रूपये, 70.36 रूपये प्रति लीटर हो गया है.