Delhi MCD Ward Wise Results 2022: दिल्ली MCD चुनावों में आम आदमी पार्टी फिर आगे, बीजेपी थोड़ी पीछे, वॉर्ड का Live रिजल्ट यहां देखें

154
Delhi MCD Ward Wise Results 2022: दिल्ली MCD चुनावों में आम आदमी पार्टी फिर आगे, बीजेपी थोड़ी पीछे, वॉर्ड का Live रिजल्ट यहां देखें

Delhi MCD Ward Wise Results 2022: दिल्ली MCD चुनावों में आम आदमी पार्टी फिर आगे, बीजेपी थोड़ी पीछे, वॉर्ड का Live रिजल्ट यहां देखें

नई दिल्लीः दिल्ली के एमसीडी चुनावों के शुरुआती रुझान आने लगे हैं और आम आदमी पार्टी-126 सीटों पर आगे है, वहीं बीजेपी-117 और कांग्रेस-6 सीट पर आगे चल रही है। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन के साथ आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने जीत का भरोसा जताते हुए कहा, हम 180 से पार जाएंगे। एक तरफा जीत आम आदमी पार्टी को मिलेगी और आम आदमी पार्टी का मेयर बनेगा। 180 के बाद कहां रुकेंगे रुझान, कह नहीं सकते। पोस्टर बैलेट में सरकारी आदमी वोट डालता है। वह डरता भी है। सरकारी आदमी सोचता है कि कहीं कोई देख तो नहीं लेगा। वो डरता भी है। निगम चुनाव का पल-पल का अपडेट देखें यहां।

  • गांधी नगर से बीजेपी की प्रिया आगे
  • गाजीपुर से आम आदमी पार्टी आगे
  • ग्रीन पार्क से बीजेपी आगे
  • फतेहनगर से बीजेपी आगे
  • बेगमपुर से आप आगे
  • बवाना से आप के पवन कुमार आगे
  • अनारकली से बीजेपी की मीनाक्षी आगे
  • अमर कॉलोनी से आप के जीतेंद्र आगे

MCD चुनाव नतीजों के लिए वॉर्ड की पूरी लिस्ट यहां स्क्रॉल करके देखें…

ये हैं वॉर्ड वाइज ताजा रुझान

  • जामा मस्जिद से आप की सुल्ताना आगे
  • किराड़ी से आप के रमेश चंद आगे
  • केशोपुर से आप के सचिन त्यागी आगे
  • कापसहेड़ा से आप आगे
  • कमला नगर आप की किरण आगे
  • सीलमपुर वार्ड 225 से कांग्रेस की मुमताज़ आगे
  • चौहान बाँगर 227 से कांग्रेस की शगुफ्ता चौधरी आगे
  • रिठाला विधानसभा के वार्ड नो 21 से आप के प्रदीप मित्तल आगे चल रहे है
  • गौतमपुरी वार्ड से 226 से आम आदमी पार्टी अनिल जैन आगे
  • छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के आया नगर वार्ड से कांग्रेस आगे
  • मौजपुर वार्ड 228 से भाजपा के अनिल गॉड आगे
  • लाजपत नगर से बीजेपी आगे

250 वॉर्ड के लिए हुआ चुनाव
बता दें कि 4 दिसंबर को एमसीडी के कुल 250 वार्ड के लिए हुए चुनाव हुए, जिसमें 1.45 करोड़ वोटरों में से 50 फीसदी से अधिक ने वोट डाला। राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, एमसीडी चुनाव में 50.48 प्रतिशत वोटिंग हुई है। पिछले चुनाव नतीजों की बात करें तो वर्ष 2017 के नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 270 वार्ड में से 181 पर जीत हासिल की थी। प्रत्याशियों के निधन के कारण दो सीट पर मतदान नहीं हो सका था। आप ने 48 वार्ड और कांग्रेस ने 27 वार्ड में जीत हासिल की थी। उस चुनाव में लगभग 53 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Delhi MCD Exit Poll Result: दिल्ली एमसीडी चुनाव में आप की चलेगी झाड़ू, एग्जिट पोल में बंपर जीत का अनुमान
एग्जिट पोल के अनुमान
‘आजतक-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में दिखाया गया है कि आप को नगर निगम की 149-171 सीटें मिलने जा रही है जबकि बीजेपी 69-91 सीटें जीतेगी। सर्वे में कांग्रेस को 3 से 7 सीटें और अन्य को 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। ‘टाइम्स नाउ-ईटीजी’ के सर्वे में आम आदमी पार्टी को 146-156 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि बीजेपी को 84-94, कांग्रेस को 6-10 और अन्य को 4 सीटें मिल सकती हैं। ‘द न्यूज एक्स’ के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 150-175 वार्ड और बीजेपी को 70-92 वार्ड जबकि कांग्रेस को चार से सात वार्ड दिए गए हैं। एमसीडी में 2007 से बीजेपी का शासन है। उसने 2017 के नगर निगम चुनाव में कुल 270 वार्ड में से 181 पर जीत दर्ज की थी। आप ने 48 और कांग्रेस ने 30 वार्ड जीते थे।

navbharat times -Poll Of Exit Polls: एमसीडी में चली झाड़ू! सभी एग्जिट पोल में AAP ने मार दी है बाजी, कहां चूक गई बीजेपी
किस पार्टी के कितने उम्मीदवार
बता दें कि इस साल की शुरुआत में केंद्र सरकार ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों का एकीकरण कर दिया था जिसके बाद वार्ड की संख्या 250 हो गयी थी। आप और बीजेपी दोनों ने एमसीडी चुनाव में 250-250 उम्मीदवार खड़े किए जबकि कांग्रेस ने 247 और 382 निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हुए। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने 132 वार्ड, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 26, जनता दल (यूनाइटेड) ने 22 और एआईएमआईएम ने 15 वार्ड पर चुनाव लड़ा है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News