Delhi Mayor Election: दिल्‍ली मेयर चुनाव से पहले MCD में हंगामा, BJP और AAP पार्षद भिड़े

120
Delhi Mayor Election: दिल्‍ली मेयर चुनाव से पहले MCD में हंगामा, BJP और AAP पार्षद भिड़े

Delhi Mayor Election: दिल्‍ली मेयर चुनाव से पहले MCD में हंगामा, BJP और AAP पार्षद भिड़े


नई दिल्‍ली: दिल्‍ली की ‘छोटी सरकार’ का मुखिया चुने जाने से पहले बवाल हो गया। सिविक सेंटर में मेयर चुनाव के पहले, आम आदमी पार्टी के सदस्‍यों ने खूब हंगामा किया। वे पीठासीन अधिकारी के मनोनीत सदस्‍यों को पहले शपथ दिलाए जाने से नाराज थे। वोटिंग शुरू होने से पहले, AAP और बीजेपी के पार्षदों में धक्‍का मुक्‍की भी हुई। इस दौरान नारेबाजी की गई और पर्चे उछाले गए। मेयर के अलावा डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमिटी के 6 सदस्यों का चुनाव भी आज ही होगा। डिप्टी मेयर के पद पर मटिया महल वॉर्ड के आप के पार्षद आले मोहम्मद इकबाल का मुकबाला बीजेपी के प्रत्याशी कमल बागड़ी से होगा, जो राम नगर वॉर्ड से पार्षद हैं। इनके अलावा स्टैंडिंग कमिटी के 6 सदस्यों के पद के लिए 7 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। इनमें आप के 4 और बीजेपी के 2 उम्मीदवार हैं। गजेंद्र दराल ने पहले निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा था, लेकिन अब वह बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

सिविल सेंटर में शुक्रवार सुबह क्‍या हुआ?
शुक्रवार को सबसे पहले उपराज्यपाल वीके सक्‍सेना द्वारा घोषित पीठासीन अधिकारी बीजेपी की सत्य शर्मा ने शपथ ग्रहण की। उसके बाद एलजी के मनोनीत 10 पार्षदों के शपथ ग्रहण का सिलसिला शुरू हुआ। तभी, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से नारे लगने लगे। उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि पहले चुने हुए पार्षदों का शपथ ग्रहण होना चाहिए। देखते ही देखते बीजेपी के पार्षदों की ओर से भी नारे लगने लगे और यह नारेबाजी हंगामा और मारपीट में तब्दील हो गई।

AAP डरी क्‍यों हुई है… AAP नैतिक रूप से हार चुकी है… क्‍या उसे लगता है कि उसके पार्षद पार्टी का साथ नहीं देंगे?

मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद

AAP को राजनीतिक समीकरण बिगड़ने का डर
एलजी द्वारा की गई एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर आम आदमी पार्टी की मुख्य चिंता एमसीडी में समीकरण बिगड़ने की है। एलजी ने जिन 10 लोगों को एमसीडी में पार्षद मनोनीत किया है, उनका सीधा ताल्लुक बीजेपी से होने की चर्चा है। बीजेपी इस बार विपक्ष में है। ऐसे में इन मनोनीत पार्षदों की मौजूदगी से एमसीडी में बीजेपी को राजनीतिक बल मिल सकता है। मनोनीत पार्षद मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में वोट नहीं डाल सकते, लेकिन स्टैंडिंग कमिटी मेंबर और जोन चेयरमैन के चुनाव में वोट डाल सकते हैं। इससे एमसीडी में नीतिगत फैसले लेने वाली स्टैंडिंग कमिटी में आम आदमी पार्टी के समीकरण गड़बड़ा सकते हैं। जोनल इलेक्शन में भी इसका असर पड़ सकता है। इसी वजह से आप एल्डरमैन की नियुक्ति का कड़ा विरोध कर रही है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News