Delhi Kanwar Yatra Route: कांवड़ यात्रा से दिल्ली में बदल रहे हैं रूट, कहां डायवर्जन, क्या हेल्पलाइन नंबर, जानिए सबकुछ

89
Delhi Kanwar Yatra Route: कांवड़ यात्रा से दिल्ली में बदल रहे हैं रूट, कहां डायवर्जन, क्या हेल्पलाइन नंबर, जानिए सबकुछ

Delhi Kanwar Yatra Route: कांवड़ यात्रा से दिल्ली में बदल रहे हैं रूट, कहां डायवर्जन, क्या हेल्पलाइन नंबर, जानिए सबकुछ

नई दिल्लीः इस बार कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू हो रही है, जिसका समापन 26 जुलाई को होगा। पुलिस का मानना है कि 21 जुलाई से भीड़ बढ़ेगी। कोविड की वजह से 2019 के बाद कांवड़ यात्रा नहीं हो सकी थी। दिल्ली से होते हुए काफी तादाद में कांवड़िये हरियाणा और राजस्थान की तरफ जाते हैं। इस साल कांवड़ियों की तादाद 15-20 लाख रहने का अनुमान है। नॉर्थ-ईस्ट जिले में फरवरी 2020 के दंगे और देश में चल रहे मौजूदा माहौल की वजह से फिजा कुछ बदली है। दिल्ली पुलिस की तरफ से पहली बार ईस्टर्न रेंज के तीनों डीसीपी के अलावा ट्रैफिक पुलिस की अडिशनल सीपी और डीसीपी ने मिलकर तमाम जानकारी साझा कीं। कावंड़ यात्रा के दौरान पुलिस के इंतजामात के बारे में बता रहे हैं शंकर सिंहः

​कितने रूट और कांवड़ियों के लिए कितने कैंप

  • कुल रूट 50
  • चौराहे 187
  • कुल कैंप 338
  • सरकारी कैंप 172
  • प्राइवेट कैंप 157
  • सिक्योरिटी कैंप 9

​इन सड़कों से गुजरेंगे कांवड़िये

navbharat times -
  • अप्सरा बॉर्डर से शाहदरा फ्लाईओवर-सीलमपुर ‘टी’ पॉइंट-आईएसबीटी फ्लाईओवर-बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी रोड-फैज रोड-अपर रिज रोड – धौला कुआं – NH-8 और हरियाणा के लिए रजोकरी बॉर्डर से बाहर निकलेंगे।
  • भोपुरा बॉर्डर से वजीराबाद रोड – लोनी फ्लाईओवर – गोकुलपुरी ‘टी’ पॉइंट – 66 फुटा रोड – सीलमपुर ‘टी’ पॉइंट – NH-1 और आगे नए ISBT ब्रिज की ओर।
  • भोपुरा बॉर्डर से वजीराबाद रोड – वजीराबाद ब्रिज – आउटर रिंग रोड – मुकरबा चौक – NH-1 और सिंघू बॉर्डर या मधुबन चौक – पीरागढ़ी से बाहर निकलेंगे और हरियाणा के लिए टिकरी बॉर्डर से बाहर निकलेंगे।
  • महाराजपुर बॉर्डर (आनंद विहार बस अड्डे के सामने वाला), रोड नंबर-56, गाजीपुर बॉर्डर – NH-24 – रिंग रोड – मथुरा रोड और हरियाणा के लिए बदरपुर बॉर्डर से बाहर निकलेंगे।
  • कालिंदी कुंज-मथुरा रोड-बदरपुर बॉर्डर।
  • कालिंदी कुंज – मथुरा रोड – मोदी मिल – मां आनंदमयी मार्ग-एमबी रोड।
  • वंदे मातरम मार्ग और अपर रिज मार्ग नई दिल्ली।
  • न्यू रोहतक रोड (कमल ‘टी’ पॉइंट से टिकरी बॉर्डर तक)
  • नजफगढ़ रोड (जखीरा से नजफगढ़ तक)।

(नोटः इनके अलावा कई अहम सड़कों और चौराहों के अलावा दिल्ली में और भी कई सड़कों पर कांवड़ियों की आवाजाही होती है।)

​भीड़-भाड़ वाले दिन ये होगा डायवर्जन

navbharat times -
  • यूपी पुलिस हेवी गाड़ियों को मोहन नगर से NH-24 की ओर डायवर्ट करेगी। भोपुरा होते हुए वजीराबाद रोड की ओर और अप्सरा बॉर्डर से जीटी रोड की ओर हेवी गाड़ियों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • शाहदरा और वजीराबाद रोड की ओर जीटी रोड पर सिटी बसों को छोड़कर हेवी गाड़ियों की अनुमति नहीं होगी।
  • आउटर रिंग रोड पर जीटी करनाल रोड से सिटी बसों को छोड़ आने वाले भारी कमर्शल गाड़ियों को सीधे NH -24 की ओर मोड़ दिया जाएगा। वजीराबाद रोड और जीटी रोड पर शाहदरा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • लोनी रोड (शाहदरा की ओर) से आने वाली सिटी बसों को छोड़कर हेवी कमर्शल गाड़ियों को आउटर रिंग रोड से बाहर निकलने के लिए वजीराबाद रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
  • सोनिया विहार, पीटीएस. वजीराबाद पुश्ता, पुश्ता रोड जैसे इंटरनल इलाकों से आने वाले सिटी बसों को छोड़कर हेवी गाड़ियों को NH -24 लेने के लिए वजीराबाद रोड के रास्ते आउटर रिंग रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

​यहां जाम की रहेगी आशंका

navbharat times -

रानी झांसी रोड पर बर्फखाना चौक से फायर स्टेशन, बुलेवार्ड रोड और आजाद मार्केट चौक, गोकलपुरी फ्लाईओवर, 66-फुटा रोड, मौजपुर चौक, बदरपुर ‘T’-पॉइंट, मथुरा रोड। NH -8 पर धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से रजोकरी बॉर्डर। यूपी पुलिस के अप्सरा बॉर्डर और महाराजपुर बॉर्डर से गाजीपुर जाने वाली गाड़ियों को डायवर्ट करने से NH-24 पर भी जाम की स्थिति बनी रहेगी।

​रजिस्ट्रेशन यहां करवाएं

navbharat times -

डीसीपी ईस्ट प्रियंका कश्यप ने कहा है कि सभी कांवड़ियों से अनुरोध है कि वो https://kavad.delhipolice.gov.in अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं। दिल्ली बॉर्डर में एंट्री करते वक्त भी आपका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसलिए अनुरोध है कि सभी कांवड़ यात्री अपना आधार साथ लेकर चलें।

डीसीपी शाहदरा आर. सत्यसुंदरम ने कहा, सुरक्षा के नजरिए से बॉर्डर एरिया और कांवड़ कैंपों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। सिक्योरिटी के लिए बने 9 कैंपों में कमांडो भी मौजूद रहेंगे। अप्सरा बॉर्डर पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।

डीसीपी नॉर्थ ईस्ट संजय कुमार सैन का कहना कि गाजियाबाद जिला पुलिस के साथ एक मीटिंग बुधवार को कर रहे हैं। टेरर अटैक के मद्देनजर वेरीफिकेशन ड्राइव चलाई जा रही है। अमन कमिटियों और एरिया के मौजूद लोगों से बैठकें हो चुकी हैं। सुरक्षा को लेकर पुलिस की तरफ से पुख्ता इंतजाम हैं।

​कैसे मैनेज होगा ट्रैफिक

navbharat times -

अडिशनल सीपी ट्रैफिक गीता रानी वर्मा का कहना है कि सभी मुख्य रास्तों पर 1925 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। चौराहों पर कांवड़ियों के आने के वक्त उनके लिए रास्ता बनाएंगे। 56 क्रेन इन मार्गों पर लगाया जाएगा। बाइक से भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी पट्रोलिंग कर सुचारू व्यवस्था बनाएंगे।

डीसीपी ईस्टर्न रेंज जी. रामगोपाल नाइक ने कहा, कांवड़ियों से अनुरोध है कि वो अपने तय रूट और बनाए रास्ते पर ही चलें। इससे किसी भी तरह के हादसे की आशंका नहीं रहेगी। कुछ नए फ्लाईओवर बने हैं, जिससे ट्रैफिक ऊपर तो कांवड़ियों को नीचे से जाएंगे और जाम की समस्या वहां नहीं रहेगी।

​ट्रैफिक नियमित अपडेट यहां मिलेगा

navbharat times -
  • दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक पेज
  • ट्विटर हैंडल @DelhiTrafficPolice
  • वॉट्सऐप नंबर 8750871493
  • हेल्पलाइन नंबर 1095
  • 011-25844444

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link