Delhi Heat Wave News: दिल्ली में गर्मी बना रही है ऐतिहासिक रेकॉर्ड, 12 सालों में दूसरी बार अप्रैल में लू का इतना लंबा दौर

117

Delhi Heat Wave News: दिल्ली में गर्मी बना रही है ऐतिहासिक रेकॉर्ड, 12 सालों में दूसरी बार अप्रैल में लू का इतना लंबा दौर

नई दिल्ली: राजधानी में गर्मी का प्रकोप ऐतिहासिक रेकॉर्ड बना रहा है। एक्सपर्ट के अनुसार अप्रैल के पहले पखवाड़े की बात करें, तो इतनी लू पहले कभी नहीं चली। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 12 सालों के दौरान पूरे अप्रैल में चला यह लू का दूसरा सबसे लंबा दौर है। इससे पहले 2017 में पूरे अप्रैल के दौरान 6 दिन लू चली थी। यह रेकॉर्ड मंगलवार को बराबरी पर आने का पूर्वानुमान है। इससे पूर्व 2011 से अब तक दिल्ली (सफदरजंग) में पूरे अप्रैल के दौरान इतने दिन लू नहीं चली। एक्सपर्ट के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे पहाड़ों पर तो बारिश होगी, लेकिन 25 अप्रैल से पहले यह कमजोर हो जाएगा। इसलिए दिल्ली को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। अप्रैल के अंतिम दिनों में अच्छी प्री मॉनसून गतिविधियों की संभावना है।

Delhi-NCR Mausam: राजधानी दिल्ली में छाएंगे बादल, गर्मी से मिलेगी कुछ राहत, पारा रहेगा 40 के नीचे
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से 7 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री रहा। यह भी सामान्य से 2 डिग्री अधिक है। हवा में नमी का स्तर 16 से 67 प्रतिशत तक रहा। वहीं, पालम में अधिकतम तापमान 42.6, लोदी रोड में 42.6, रिज में 43.8, आया नगर में 43.3, गुरुग्राम में 44.2, जाफरपुर में 42.7, मंगेशपुर में 43.4, नजफगढ़ में 43.5, पीतमपुरा में 43.4, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 44.1 और मयूर विहार में 40.7 रहा। मंगलवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। लू का प्रभाव जारी रहेगा। अधिक तापमान 40 और न्यूनतम 23 डिग्री रह सकता है।

navbharat times -दिल्ली, हरियाणा समेत इन राज्यों में रेकॉर्ड गर्मी, मंगलवार को थोड़ी राहत की उम्मीद
आईएमडी के वैज्ञानिक आर. के. जेनामनी के अनुसार अब तक अप्रैल में 5 दिन लू का प्रकोप रहा है। इससे पूर्व 2017 में 6 दिन अप्रैल में लू का प्रकोप था। 2016 में एक दिन लू चली थी। पिछले 12 सालों में 2017 के बाद इतनी लू चली है। वहीं, 2017 में भी 6 में से 4 दिन लू 15 अप्रैल के बाद ही चली। वहीं, 2020 में 15 अप्रैल से पहले एक दिन लू चली थी। लाइव वेदर ऑफ इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव नवदीप दहिया के अनुसार पहाड़ों को जो वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है, वह राजधानी पर अधिक असर नहीं डालेगा। यह जरूर है कि उसकी वजह से तापमान में अगले दो से तीन दिन 2 से 3 दिग्री की गिरावट होगी। 25 अप्रैल से पहले राजधानी को बड़ी राहत नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि पहले पखवाड़े में इतनी अधिक लू का प्रकोप एतिहासिक है। स्काईमेट के महेश पलावत के अनुसार उन्होंने अप्रैल में लगातार इतने दिनों तक लू का प्रकोप नहीं देखा

मौसम विभाग के अनुसार लू का प्रकोप मंगलवार को भी जारी रहेगा। मंगलवार को मौसम विभाग ने लू का येल्लो अर्ल्ट घोषित किया है। वहीं, 13 और 14 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक आ सकता है। इसके बाद 15 से 17 अप्रैल तक इसमें फिर इजाफा होगा। यह 40 से 41 डिग्री पहुंच जाएगा।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link