Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा बढ़ा, बीते 24 घंटे में नए मामले घटे मगर 9 मरीजों ने तोड़ा दम

80
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा बढ़ा, बीते 24 घंटे में नए मामले घटे मगर 9 मरीजों ने तोड़ा दम

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा बढ़ा, बीते 24 घंटे में नए मामले घटे मगर 9 मरीजों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर टेंशन पैदा कर रहा है। बीते तीन दिनों से संक्रमण दर घट रही थी मगर आज फिर इसमें उछाल देखने को मिला है। दिल्ली में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 1,109 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ये राहत वाली खबर है क्योंकि पिछले दिनों से आज नए मामलों में कमी आई है मगर डराने वाली बात ये है कि नौ मरीजों की मौत हुई है और संक्रमण की दर बढ़कर 11.23 प्रतिशत पहुंच गई है। शुक्रवार को दिल्ली में दिल्ली में शुक्रवार को 1,417 मामले सामने आए थे, संक्रमण की दर 7.53 प्रतिशत दर्ज की गई थी और तीन मरीजों की मौत हो गई थी।

आज कम आए नए केस
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना के 1417 मामले सामने आए थे जबकि इससे और एक दिन पहले 1964 नए मामले सामने आए थे और आठ मरीजों की मौत हो गई थी। दिल्ली सरकार के पब्लिक प्लेस में मास्क अनिवार्य कर दिया है मगर लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। बाजारों में भीड़ हो रही है मगर लोग मास्क में नजर नहीं आ रहे हैं।

नहीं मान रहे दिल्लीवाले
दिल्ली में बढ़ते कोविड के मामले को देखते हुए मास्क को पब्लिक प्लेस में अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बाद भी मार्केट और मेट्रो के अंदर कुछ लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं। ऐसा ही कुछ हाल राजीव चौक के पालिका केंद्र, कनॉट प्लेस और ब्लू लाइन मेट्रो में देखने को मिला। हालांकि, मेट्रो के अंदर पहले की तुलना में हालात सुधरे हैं। अधिकतर सवारी मास्क लगाकर सफर कर रही हैं। मगर अभी-भी कुछ लोगों के पास मास्क न लगाने के हजारों बहाने हैं। सीपी में रोजाना हजारों की संख्या में लोग घूमने और खरीदारी करने आते हैं और यहां पर दुकानदारों से लेकर ग्राहक तक कोविड नियमों को लेकर लापरवाही बरते हुए आराम से दिख जाएंगे। मार्केट में कहीं कोई सिविल डिफेंस कर्मचारी तक नहीं दिखता। शाम 4 बजे के बाद मार्केट में भीड़ बढ़ने लगती है। पालिका बाजार में बिना मास्क के ही दुकानदार और खरीदार कपड़े खरीदते और बार्गेनिंग करते हुए दिखाई देंगे।

पूरे देश में 13 हजार से ज्यादा नए केस
देश में बीते 24 घंटे में 13,272 मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जबकि, सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1,01,166 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से 30 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,289 हो गई है। संक्रमण की दैनिक दर 4.21 प्रतिशत हो गई है। जान गंवाने वाले मरीजों में से पांच-पांच मरीजों की मौत महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल, तीन-तीन मरीजों की मौत छत्तीसगढ़, दिल्ली और कर्नाटक में, दो-दो मरीजों की मौत बिहार, पंजाब और राजस्थान में हुई है। जबकि, एक-एक मरीज की मौत हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हुई।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link