Delhi Air Pollution : दिल्ली में पिछले साल के मुकाबले इस दिवाली 25 प्रतिशत पटाखे चलें तो भी दम घोटेगी जहरीली हवा!

152
Delhi Air Pollution : दिल्ली में पिछले साल के मुकाबले इस दिवाली 25 प्रतिशत पटाखे चलें तो भी दम घोटेगी जहरीली हवा!

Delhi Air Pollution : दिल्ली में पिछले साल के मुकाबले इस दिवाली 25 प्रतिशत पटाखे चलें तो भी दम घोटेगी जहरीली हवा!

नई दिल्ली : पिछले साल के मुकाबले अगर इस दिवाली पर 25 प्रतिशत आतिशबाजी भी हुई तो प्रदूषण का स्तर 24 अक्टूबर की रात से लेकर 25 अक्टूबर को भी गंभीर स्तर पर बना रहेगा। वहीं यदि आतिशबाजी नहीं होती है तो प्रदूषण 25 अक्टूबर की सुबह कुछ घंटों के लिए यह गंभीर स्तर पर रहेगा, बाद में यह कम हो जाएगा। दिवाली से पहले यह आकलन सफर (सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकॉस्टिंग एंड रिसर्च) ने जारी किया है।

आकलन के अनुसार 24 अक्टूबर की सुबह तक हवा खराब से बेहद खराब स्तर पर बनी रहेगी। उत्तर भारत में इस समय पराली जलाने के मामले कम हैं। हवाएं भी काफी हद तक साथ दे रही हैं लेकिन 24 अक्टूबर से हवाओं की दिशा में बदलाव हो रहे हैं। हवाएं पराली के हॉट स्पॉट की तरफ से आने लगेंगी। ऐसे में अनुमान है कि 23 अक्टूबर को पराली प्रदूषण 5 प्रतिशत, 24 अक्टूबर को 8 प्रतिशत और 25 अक्टूबर को बढ़कर 16 से 18 प्रतिशत तक हो सकता है। सफर के फाउंडर प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. गुफरान बेग के अनुसार दिवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर को हवाएं विपरीत असर डालेंगी।

दिवाली पर कैसा रहेगा प्रदूषण
आकलन के अनुसार यदि आतिशबाजी नहीं होती तो पराली के इस धुंए की वजह से 25 अक्टूबर को प्रदूषण का स्तर बेहद खराब के उच्चतर स्तर से गंभीर के न्यूनतम स्तर पर रह सकता है। लेकिन यदि पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत भी आतिशबाजी हुई तो दिवाली के दिन ही यह गंभीर स्तर पर पहुंच जाएगा और 25 अक्टूबर को भी गंभीर ही बना रहेगा। 26 अक्टूबर से इसमें सुधार होने की संभावना है क्योंकि इस दिन से हवाएं थोड़ी तेज हो जाएंगी और पराली का धुंआ लेकर राजधानी पहुंचने वाली हवाएं भी कमजोर रहेंगी। सफर के अनुसार दिवाली पर प्रदूषण का पीक 25 अक्टूबर की रात एक बजे से सुबह 6 बजे तक रह सकता है।

इस हफ्ते कैसी रहेगी हवा

पीएम 2.5 का स्तर 22 अक्टूबर 23 अक्टूबर 24 अक्टूबर 25 अक्टूबर 26 अक्टूबर
25% जले पटाखे 181 196 262 275 225
अगर नहीं हुई आतिशबाजी 164 174 228 244 180

दिवाली पर पराली का धुआं राजधानी की बिगाड़ेगा हवा
दिवाली पर पराली का धुआं भी राजधानी की हवा बिगाड़ेगा। पूर्वानुमान करने वाली एजेंसियों के मुताबिक दिवाली के दिन और उसके बाद पराली प्रदूषण 10 से 18 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। 23 से 25 अक्टूबर तक यह बेहद खराब स्थिति में रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह खराब से बेहद खराब रह सकता है।

आईआईटीएम पुणे के पुर्वानुमान के अनुसार 23 से 25 अक्टूबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रह सकता है। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह खराब से बेहद खराब रहेगा। 23 अक्टूबर को हवाएं उत्तर दिशा से आएंगी। इनकी गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहेगी। वहीं सफर के अनुसार 23, 24 और 25 अक्टूबर को हवाएं कमजोर रहेंगी। 24 अक्टूबर को प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो सकता है। इसके बाद 25 अक्टूबर को प्रदूषण बेहद खराब से गंभीर रह सकता है।

पराली जलाने की बढ़ी घटनाएं
धनतेरस पर पराली जलाने के मामलों ने जोर पकड़ लिया है। अकेले पंजाब में 582 जगहों पर पराली जलाई गई। हरियाणा में भी 122 जगहों पर पराली जली है। वहीं अब तक पंजाब में 3114, पंजाब में 771 मामले सामने आ चुके हैं।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News