Deepika Padukone ने शेयर की तस्वीर तो खुद को रोक नहीं पाए Ranveer Singh, कर ही डाला कमेंट

121
Deepika Padukone ने शेयर की तस्वीर तो खुद को रोक नहीं पाए Ranveer Singh, कर ही डाला कमेंट
Advertising
Advertising


नई दिल्ली: एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को कितना चाहते हैं वो किसी को बताने की जरूरत नहीं है. दीपिका (Deepika Padukone) के हर पोस्ट पर रणवीर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाते. हर बार की तरह इस बार भी वही हुआ. दीपिका (Deepika Padukone) ने अपनी खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली और बस रणवीर (Ranveer Singh) हो गए लट्टू.

दीपिका के अंदाज पर फिदा रणवीर

Advertising

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने हाल ही में अपने एड शूट का एक फोटो डाला है, जिसमें वो एक बैग पकड़े नजर आ रही हैं. अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका (Deepika Padukone) ने लिखा- पेश है लुई वीटॉन (Louis Vuitton) के स्प्रिंग कलेक्शन का नया बैग. इस फोटो में दीपिका (Deepika Padukone) ने व्हाइट शर्ट और ब्राउन कोट पहना हुआ है जिसमें उनका अंदाज काफी कातिलाना लग रहा है और इसी अंदाज पर रणवीर (Ranveer Singh) फिदा हो गए. 

रणवीर के कमेंट को लोग कर रहे पसंद

दीपिका (Deepika Padukone) के पोस्ट पर रणवीर (Ranveer Singh) ने लिखा है ‘जान ही ले ले’, इसके साथ उन्होंने एक खून की बूंद और खंजर की इमोजी लगाई है. रणवीर (Ranveer Singh) के इस कमेंट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.  रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी पत्नी की तारीफ में कसीदे पढ़ने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. 

 

Advertising

 

यह भी पढ़ें- Hritik को पहुंचा समन, Kangana का Twitter पर रिएक्शन, कहा- मेरा सिली एक्स…

इन फिल्मों में नजर आएंगे रणवीर दीपिका

Advertising

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी फिल्म सर्कस के लिए शूटिंग कर रहे हैं. जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. साथ ही यह खबर भी सामने आई है कि दीपिका पादुकोण  (Deepika Padukone) रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मूवी सिर्कस में एक खास डांस नंबर में नजर आएंगी. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जल्द ही रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के ही संग फिल्म ’83’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म ’83’ की रिलीज डेट आ गई है. यह फिल्म 4 जून 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान हैं, फिल्म साल 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत के जीत की कहानी है. रणवीर सिंह इसमें तत्कालीन टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका में हैं. वहीं, दीपिका (Deepika Padukone) मूवी में भी उनकी वाइफ का रोल निभाएंगी.

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाई कोर्ट का ‘तांडव’ मामले पर आया फैसला, Amazon हेड की बढ़ीं मुश्किलें

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Advertising





Source link

Advertising