Dawood Ibrahim: दाऊद इब्राहिम से मिला गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई हुआ अंडरग्राउंड, गुरुग्राम पुलिस कर रही तलाश h3>
गुरुग्राम: नॉर्थ इंडिया के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के देश छोड़कर फरारी काटने के दौरान D कंपनी के दाऊद इब्राहिम से मिलने की खबरें आ रही हैं। दाऊद से मिलकर अपने गैंग को नैशनल स्तर पर लाने के प्रयास में जुटे अनमोल बिश्नोई की तलाश गुड़गांव पुलिस को भी है। आरोप है कि इस गैंग ने गुड़गांव में हत्या, हत्या के प्रयास व अवैध वसूली की जो वारदात की हैं, उनकी प्लानिंग से लेकर वारदात कराने की कार्रवाई अनमोल बिश्नोई ने ही कराई है। अनमोल की तलाश में गुड़गांव क्राइम ब्रांच टीम ने पंजाब के फिरोजपुर में अबोहर के पास लॉरेंस के गांव धत्रावाली में रेड भी की थी। वहां गांव में इनके मकान में पिता लविंद्र सिंह रहते हैं। गांव में इनकी करीब 100 एकड़ जमीन है। वहां पूछताछ में पता चला था कि जनवरी 2022 में अनमोल दो दिन के लिए यहां मकान में आकर ठहरा था, लेकिन इस दौरान विरोध गैंग वाले वहां चक्कर काटने लगे थे। जिसके बाद अनमोल अपने शूटरों को बुलाकर वहां से फरार हो गया था। घर की दीवारों के ऊपर सुरक्षा के चलते गैंगस्टर ने लोहे की एंगल व कटीली तार लगा रखी हैं ताकि कोई दीवार कूदकर अंदर हमला करने न घुस सके।
गैंगस्टर कौशल के सामने आ खड़ा हुआ लॉरेंस गैंग
25 फरवरी 2022 को पटौदी एरिया के खोड गांव में शराब कारोबारी दो सगे भाइयों की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि गांव खोड निवासी अजय दोहरे हत्याकांड में कई साल जेल काट चुका है। उम्रकैद की सजा होने के बाद उसे हाईकोर्ट से जमानत मिली। अब जेल से बाहर आकर वो शराब कारोबार में हिस्सा चाहता था। इसके लिए उसने गांव के शराब कारोबारी भाईयों परमजीत व सुजीत पर दबाव बनाया। लेकिन उन दोनों भाईयों ने गैंगस्टर कौशल की मदद लेकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया।
कौशल का दबाव आया तो अजय ने अपना वर्चस्व खत्म होता देखकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से संपर्क किया। साथ ही उसे गुड़गांव एरिया में शराब कारोबार से काफी मुनाफे का लालच दिया। जिसके बाद लॉरेंस ने अपने शूटर व हथियार भेजकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिलाया। इस वारदात से सीधे कौशल को चुनौती दे दी गई।
लॉरेंस गैंग ने की कई वारदात
खोड में शराब कारोबारी दो सगे भाइयों परमजीत व सुजीत की 25 फरवरी की सुबह हत्या के बाद जिले में कई अन्य वारदात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की। खासकर पटौदी व फर्रुखनगर एरिया में शराब कारोबार पर एकाधिकार जमाने को लेकर रोहित ने वारदात की। इसमें 12 अप्रैल 2022 को पटौदी नगरपालिका चेयरमैन के घर पर फायरिंग भी अवैध शराब कारोबार में हिस्सा देने को लेकर की गई थी। फिर पटौदी एरिया में ही 14 अप्रैल को रसगुल्ला व्यापारी को धमकी देकर 50 लाख की रंगदारी मामले में एफआईआर दर्ज हुई।
सेक्टर-5 थाना एरिया के एक व्यापारी को धमकी देकर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी जिसमें 30 अप्रैल को एफआईआर दर्ज हुई। लेकिन क्राइम ब्रांच सूत्रों की मानें तो कई मामले ऐसे भी हैं जहां खोड निवासी अजय के जेल जाने के बाद खोड गांव के ही रोहित ने धमकी देकर रुपये मांगे और लोगों ने जान के डर से रुपये दे भी दिये। रोहित को भी अरेस्ट कर पुलिस जेल भेज चुकी है।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News
गैंगस्टर कौशल के सामने आ खड़ा हुआ लॉरेंस गैंग
25 फरवरी 2022 को पटौदी एरिया के खोड गांव में शराब कारोबारी दो सगे भाइयों की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि गांव खोड निवासी अजय दोहरे हत्याकांड में कई साल जेल काट चुका है। उम्रकैद की सजा होने के बाद उसे हाईकोर्ट से जमानत मिली। अब जेल से बाहर आकर वो शराब कारोबार में हिस्सा चाहता था। इसके लिए उसने गांव के शराब कारोबारी भाईयों परमजीत व सुजीत पर दबाव बनाया। लेकिन उन दोनों भाईयों ने गैंगस्टर कौशल की मदद लेकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया।
कौशल का दबाव आया तो अजय ने अपना वर्चस्व खत्म होता देखकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से संपर्क किया। साथ ही उसे गुड़गांव एरिया में शराब कारोबार से काफी मुनाफे का लालच दिया। जिसके बाद लॉरेंस ने अपने शूटर व हथियार भेजकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिलाया। इस वारदात से सीधे कौशल को चुनौती दे दी गई।
लॉरेंस गैंग ने की कई वारदात
खोड में शराब कारोबारी दो सगे भाइयों परमजीत व सुजीत की 25 फरवरी की सुबह हत्या के बाद जिले में कई अन्य वारदात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की। खासकर पटौदी व फर्रुखनगर एरिया में शराब कारोबार पर एकाधिकार जमाने को लेकर रोहित ने वारदात की। इसमें 12 अप्रैल 2022 को पटौदी नगरपालिका चेयरमैन के घर पर फायरिंग भी अवैध शराब कारोबार में हिस्सा देने को लेकर की गई थी। फिर पटौदी एरिया में ही 14 अप्रैल को रसगुल्ला व्यापारी को धमकी देकर 50 लाख की रंगदारी मामले में एफआईआर दर्ज हुई।
सेक्टर-5 थाना एरिया के एक व्यापारी को धमकी देकर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी जिसमें 30 अप्रैल को एफआईआर दर्ज हुई। लेकिन क्राइम ब्रांच सूत्रों की मानें तो कई मामले ऐसे भी हैं जहां खोड निवासी अजय के जेल जाने के बाद खोड गांव के ही रोहित ने धमकी देकर रुपये मांगे और लोगों ने जान के डर से रुपये दे भी दिये। रोहित को भी अरेस्ट कर पुलिस जेल भेज चुकी है।