Dausa News: कांग्रेस आलाकमान मजबूत नहीं मजबूर है, हॉर्स ट्रेडिंग के प्रमाण हैं तो दे सीएम : राजेंद्र राठौड़

96
Dausa News: कांग्रेस आलाकमान मजबूत नहीं मजबूर है, हॉर्स ट्रेडिंग के प्रमाण हैं तो दे सीएम : राजेंद्र राठौड़

Dausa News: कांग्रेस आलाकमान मजबूत नहीं मजबूर है, हॉर्स ट्रेडिंग के प्रमाण हैं तो दे सीएम : राजेंद्र राठौड़

rajasthan bjp prabuddh sammelan: दौसा में बीजेपी के प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने रविवार को कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान मजबूत नहीं मजबूर है। उन्होंने यह भी कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग के प्रमाण यदि सीएम के पास हैं तो चुप क्यों बैठे हैं।

 

दौसा: भारतीय जनता पार्टी (bjp) की ओर से रविवार को दौसा में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और बीजेपी सांसद जसकौर मीणा मौजूद रहीं। प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाग लेने आए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (rajendra rathore) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘आज सुबह मुख्यमंत्री ने हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप भाजपा पर लगाए थे। यदि उनके पास प्रमाण हैं तो वे चुप क्यों बैठे हैं? क्योंकि सरकार और एसीबी भी उनकी है।’ उन्होंने कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार बचाने के लिए प्रलोभन देकर विधायकों को मंत्रियों के दर्जे दिए ताकि असंतोष कम हो सके। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सभी विधायक और चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के प्रत्याशी मिनी मुख्यमंत्री बन चुके हैं और जब सरकार पांच सितारा होटल में बैठी थी तब करोड़ों रुपए की खानों का आवंटन किया गया।
navbharat times -‘गहलोत ने कुर्सी बचाने के लिए विधायकों को बनाया राज्यमंत्री’, BJP सांसद बोलीं- पहले कांग्रेस को जोड़ें राहुल
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा ने कभी नहीं कहा कि मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष अलग-अलग धड़ों में बैठे और होटलों में रहे। उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब राजस्थान में आलाकमान ने पर्यवेक्षक भेजे तो कलई खुल गई और दो गुट आपस में एक दूसरे को ललकारने लगे। ऐसे में के मुख्यमंत्री के की ओर से भाजपा पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।
navbharat times -दिल्ली में गहलोत ने सोनिया से मांगी माफी, राजस्थान में मंत्री ने बांधे तारीफों के पुल, कहा – मुख्‍यमंत्री ने पेश की अनुकरणीय मिसाल
आलाकमान मजबूत नहीं है और मजबूर है

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आलाकमान मजबूत नहीं है और मजबूर है। क्योंकि कांग्रेस पूरे देश में सिमटी हुई है। एक जमाने में अटक से कटक तक शासन करने वाली कांग्रेस केवल दो सूबों में सिमट चुकी है और आने वाले समय में राजस्थान में भी वजूद खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा करने से पहले कांग्रेस तोड़ो यात्रा बंद हो क्योंकि प्रत्येक सप्ताह कांग्रेस का कोई ना कोई नेता कांग्रेस के जहाज से उतर रहा है। और कांग्रेस खंड खंड हो रही है।
navbharat times -Gehlot Vs Pilot: राजनीतिक सरगर्मी के बीच नेताओं में ‘वफादारी’ दिखाने के लिए जुबानी जंग तेज, ‘गद्दार’ के बाद ‘दलाल’ पर बहस
…प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होंगे

इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत तो जुड़ा हुआ है। जब कांग्रेस का देश में 52 साल शासन रहा तब क्या भारत खंडित था। ऐसे में यह है यात्रा हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 90 से अधिक विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दे दिया है ऐसे में अब गेंद विधानसभा अध्यक्ष के पाले में है। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष अनिश्चितकाल के लिए इन इस्तीफों को लेकर नहीं रख सकते। उन्हें निर्णय लेना होगा। उन्होंने कहा कि यदि इस्तीफे पर स्वीकार किए जाते हैं और कांग्रेस के वीर विधायक इस्तीफे देने पर अड़े रहे तो प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होंगे।

गहलोत ने आखिर बुला ही ली सबसे बड़ी बैठक..क्या राजस्थान के नए सीएम का नाम डिस्कस हो गया?

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News