Cyber Crime: मोटे रिटर्न का चारा फेंककर फंसाया, फिर कारोबारी से 28 खातों में ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम
पीड़ित 45 साल के हैं, जिनका अपना कारोबार है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वो 5 मई की सुबह करीब 11:20 बजे राजेंद्र नगर के पूसा रोड स्थित अपने ऑफिस में बैठे थे। इसी दौरान एक विदेशी फोन नंबर से तान्या नाम की लड़की का एक मेसेज आया। इसमें पार्ट टाइम जॉब या इनवेस्टमेंट करने से बढ़िया रिटर्न का वादा किया गया था। कुछ देर में सोशल मीडिया के एक ग्रुप से जोड़ दिया गया।
ग्रुप में बातचीत शुरू हुई तो उन्हें 1000 रुपये निवेश करने को कहा गया। महज आधे घंटे में उन्हें 1300 रुपये लौटा दिए गए। इस तरह से दो-तीन बार में उन्हें निवेश करने पर तुरंत मुनाफे के साथ रकम लौटा दी गई। इससे उनका भरोसा बढ़ गया और उनके जाल में फंसकर पहले 10 हजार, फिर 50 हजार और फिर 3 लाख रुपये निवेश कर दिए। इस तरह से बढ़िया रिटर्न की उम्मीद में कुल 30 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। कई घंटे इंतजार करते रहे, लेकिन रिटर्न नहीं आया।
कारोबारी ने सोशल मीडिया ग्रुप में मेसेज भेज कर अपने रिटर्न के बारे में पूछताछ की। दूसरी तरफ से जवाब आया कि आपको रिटर्न तब तक नहीं मिलेगा, जब तक आप 30 लाख रुपये से ज्यादा इनवेस्ट नहीं करेंगे। यानी इनवेस्टमेंट के नाम पर और रकम मांगी जाने लगी। संदिग्ध लगने पर जिस नंबर से मेसेज आया था, उस पर कॉल करने लगे, जो पिक नहीं हुआ। थोड़ी देर में अखबार पढ़ने पर उन्हें इसी तरह से ठगी होने की खबर पढ़ने को मिली, जिससे उन्हें पैसा डूबने का अहसास हो गया।
28 खातों में ट्रांसफर कराई रकम
सेंट्रल जिला साइबर थाना पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि 30 लाख की रकम 28 बैंक खातों में ट्रांसफर हुई है। इसकी डिटेल निकाल ली गई है और सभी बैंकों को नोटिस भेज दिया गया है। पुलिस अब इन बैंक खातों और फोन नंबरों की डिटेल को खंगाल रही है। इस मामले में किसी दूसरे का भेष धारण कर छल करने (धारा-419), ठगी (420) और आपराधिक साजिश (120बी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।