CWG 2022: अबतक 5 गोल्ड समेत कुल 13 मेडल, कैसा रहा भारत के लिए पांचवां दिन, जानें सब कुछ

162
CWG 2022: अबतक 5 गोल्ड समेत कुल 13 मेडल, कैसा रहा भारत के लिए पांचवां दिन, जानें सब कुछ


CWG 2022: अबतक 5 गोल्ड समेत कुल 13 मेडल, कैसा रहा भारत के लिए पांचवां दिन, जानें सब कुछ

भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक गोल्ड जीतकर एक ‘गुमनाम’ से खेल को रातोंरात देश में लोकप्रिय बना दिया तो पुरूष टेबल टेनिस टीम ने अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए अपना गोल्ड मेडल बरकरार रखा। भारत के लिये कॉमनवेल्थ गेम्स में आज का दिन अच्छा रहा जिसमें लॉन बॉल्स और टेबल टेनिस में गोल्डमेडल मिले जबकि भारोत्तोलन में विकास ठाकुर ने रजत मेडल जीता। महिला हॉकी में हालांकि भारतीय टीम पहली कठिन चुनौती का सामना नहीं कर सकी और इंग्लैंड से हार गई। एथलेटिक्स स्पर्धा का पहला दिन भारत के लिये मिला जुला रहा।

मेडल टैली

लॉन बॉल महिला टीम ने रचा इतिहास

बर्मिंघम जाने से पहले शायद इनके और इनके खेल के बारे में कोई जानता भी नहीं था लेकिन भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया और पूरे देश को इस गुमनाम से खेल को देखने के लिये प्रेरित भी किया। भारत की लवली चौबे (लीड), पिंकी (सेकंड), नयनमोनी सैकिया (थर्ड) और रूपा रानी टिर्की (स्लिप) की चौकड़ी ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 17-10 से हराया।

प्रतियोगिता की महिला फोर स्पर्धा में भारत पहली बार उतरा था। भारतीय टीम की अगुवाई करने वाली लवली झारखंड पुलिस में कांस्टेबल हैं जबकि रूपा रांची में खेल विभाग में कार्यरत है। पिंकी दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम में खेल शिक्षक है तो वहीं किसान परिवार से आने वाली नयनमोनी असम में वन विभाग में कार्यरत है। इन खिलाड़ियों को उम्मीद है कि उनकी सफलता से देश में इस खेल को लोकप्रियता मिलेगी।

टेबल टेनिस में भी स्वर्णिम सफलता

हरमीत देसाई ने निर्णायक एकल मुकाबले में अपनी लय कायम रखते हुए जीत दर्ज की और भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम ने करीबी मुकाबले में सिंगापुर को हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना गोल्ड बरकरार रखा। दुनिया के 121वें नंबर के खिलाड़ी हरमीत ने तीसरे एकल में 133वीं रैंकिंग वाले झे यू क्लारेंस चीयू को 11 . 8, 11 . 5, 11 . 6 से हराकर भारत की जीत सुनिश्चित की।

कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में पुरूषों की टीम स्पर्धा में भारत का यह तीसरा गोल्ड मेडल है। मैनचेस्टर में 2002 में हुए खेलों में टेबल टेनिस को शामिल किये जाने के बाद भारत का यह सातवां मेडल है। हरमीत और जी साथियान की जोड़ी ने योन इजाक क्वेक और यू इन कोएन पांग की जोड़ी को 13-11, 11-7, 11-5 से शिकस्त देकर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी।

दिग्गज शरत कमल पुरुष एकल के पहले मैच में झे यू क्लारेंस चीयू से 11 – 7 , 12 – 14, 11 – 3, 11 – 9 से हार गए। विश्व रैंकिंग में 35 वें स्थान पर काबिज जी साथियान ने इसके बाद पांग को 12-10, 7-11 , 11-7, 11-4 से हराकर मुकाबले में भारत की वापसी कराई।

वेटलिफ्टिंग में मेडलों का सिलसिला जारी

भारत के हैवीवेट भारोत्तोलक विकास ठाकुर ने 96 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स का एक और मेडल अपने नाम किया। अनुभवी ठाकुर ने कुल 346 किग्रा (155 किग्रा और 191 किग्रा) वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया और इस दौरान अपने लगातार तीसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीता। ठाकुर का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह दूसरा रजत मेडल है। वह 2014 ग्लास्गो खेलों में भी दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि गोल्ड कोस्ट में 2018 में उन्होंने कांस्य मेडल जीता था।

एथलेटिक्स में अच्छी शुरूआत

भारत के नैशनल रिकार्डधारक मुरली श्रीशंकर ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता की पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष पर रहकर जबकि मोहम्मद अनीस याहिया ने आठवां स्थान हासिल करके फाइनल में जगह बनाई। गोला फेंक में मनप्रीत कौर ने भी फाइनल में प्रवेश किया। वह उन नौ खिलाड़ियों में शामिल थीं जो 18 मीटर के स्वत: क्वालीफाइंग स्तर को हासिल करने में नाकाम रहीं।

मनप्रीत ने हालांकि 12 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक के रूप में फाइनल में प्रवेश किया। भारत की शीर्ष धाविका दुती चंद हालांकि 100 मीटर में शुरुआती हीट रेस में कुल 27वें स्थान पर रहते हुए स्पर्धा से बाहर हो गईं। नैशनल रिकॉर्ड धारक (11.17 सेकेंड) दुती हीट नंबर पांच में 11.55 सेकेंड के निराशाजनक प्रदर्शन से चौथे स्थान पर रहीं।

महिला हॉकी टीम जीत की हैट्रिक लगाने से चूकी

भारतीय महिला हॉकी टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली कठिन चुनौती का सामना नहीं कर सकी और पूल ए के मैच में मंगलवार को इंग्लैंड ने उसे 3-1 से हरा दिया। इंग्लैंड के लिये जिसेले एंसले ने तीसरे मिनट में पहला गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागा। टेस हॉवर्ड ने तीसरे क्वार्टर में 40वें मिनट में दूसरा गोल किया जबकि हन्नाह मार्टिन ने चौथे और आखिरी क्वार्टर में 53वें मिनट में इंग्लैंड का तीसरा गोल दागा।

भारत के लिये एकमात्र गोल आखिरी मिनट पर वंदना कटारिया ने किया। भारतीय टीम 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के कांस्य मेडल के मुकाबले में इंग्लैंड से 6-0 से मिली हार का बदला चुकता करने उतरी थी लेकिन उसे नाकामी मिली। इसी इंग्लैंड टीम ने तोक्यो ओलंपिक में कांस्य मेडल के प्लेआफ मुकाबले में भारत को 4-3 से हराकर भारतीय हॉकी प्रेमियों का दिल तोड़ा था।

तैराकी में अच्छी खबर

भारतीय तैराक अद्वैत पागे और कुशाग्र रावत ने अपनी अपनी हीट में चौथे स्थान पर रहकर पुरूषों की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया। पागे ने पहली हीट में 15 : 39 . 25 सेकंड का समय निकाला जबकि रावत ने दूसरी हीट में 15 : 47 . 77 सेकंड का समय निकाला। दोनों हीट से शीर्ष आठ तैराक फाइनल में पहुंचे।

इससे पहले श्रीहरि नटराज ने 200 मीटर बैकस्ट्रोक में ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ निकाला लेकिन वह हीट दो में तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे।

स्क्वैश में निराशा

भारत के शीर्ष स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल को मंगलवार को यहां कॉमनवेल्थ गेम्स की पुरुष एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के पॉल कोल के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी पॉल कोल ने दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल को सीधे गेम में 3-0 (11 – 9, 11 – 4, 11 – 1) से हराया।



Source link